टोक्यो ओलंपिकः मैरीकॉम की विजयी शुरुआत, प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंचीं

एजेंसी ,नई दिल्ली। छह बार की विश्व चैम्पियन एम सी मैरीकॉम (51 किग्रा) ने रविवार को शुरूआती दौर में डोमेनिका गणराज्य की मिगुएलिना हर्नांडिज गार्सिया को हराकर टोक्यो ओलंपिक खेलों के प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली। 2012 ओलंपिक खेलों की कांस्य पदक विजेता मैरीकॉम ने अपने से 15 साल जूनियर और पैन अमेरिकी खेलों की कांस्य पदक विजेता को 4-1 से शिकस्त दी। मुकाबला शुरू से काफी रोमांचक रहा जिसमें मैरीकॉम ने कुछ शानदार तकनीक दिखायी और गार्सिया की कड़ी चुनौती को पस्त किया। 

मैरीकॉम ने जीत के बाद ‘मिक्स्ड जोन में कहा, ‘ महामारी के कारण पिछले दो वर्ष काफी दर्दनाक रहे हैं जब सबकुछ बंद था। हम सभी एक ही तरह की समस्याओं से जूझ रहे हैं और प्रत्येक खिलाड़ी को घर पर ट्रेनिंग करने पड़ी लेकिन हम मुक्केबाजों को ट्रेनिंग जोड़ीदार की जरूरत होती है। मैं भाग्यशाली हूं कि मैं उपकरणों के साथ छोटा सा जिम बना सकी लेकिन अभ्यास जोड़ीदार की कमी थी जो ‘आई कांटेक्ट और सब चीज के लिये काफी अहम होता है।’

Next Post

तख्तापलट के बाद म्यांमार में घुस रहा है चीन, CDS जनरल बिपिन रावत बोले- भारत को करनी होगी कड़ी निगरानी

Sun Jul 25 , 2021
एजेंसियां,नई दिल्ली । पाकिस्तान, श्रीलंका, नेपाल के बाद अब चीन ने भारत को घेरने के मकसद से म्यांमार में भी अपनी पकड़ बनानी शुरू कर दी है। चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत ने शनिवार को आगाह करते हुए यह बताया कि फरवरी माह में म्यांमार में हुए सैन्य […]