राजवर्धन सिंह ने कहा परिवार व गांव का कोई भी व्यक्ति टीकाकरण से वंचित न रहे

बदनावर, अग्निपथ। प्रदेश सरकार के उद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव ने रविवार को बिड़वाल मंडल के विभिन्न गांवों में पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त की।

मंत्री दत्तीगांव ग्राम सेमलिया, कलोरा, रतनपुरा, अमोदिया, गाजनोद, कोद, बिडवाल, कड़ोद कला एवं सिलोदा पहुंचे जहां कोरोना काल में दिवंगत हुए लोगो एवं अन्य शोकाकुल परिवारो के घर पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त की। दत्तीगांव ने ढांढस बंधाते हुए कहा, संकट की घड़ी में दत्तीगांव परिवार हमेशा साथ है।

उन्होंने कहा की केंद्र और राज्य सरकार ने कोरोना महामारी का मुस्तैदी से सामना किया। कोरोना की दूसरी लहर में हमने कई अपनो को खोया है, यह काल हम कभी नही भूल सकते। हमे तीसरी लहर को लेकर सजग व जागरुक रहना होगा। वेक्सिनेशन शत प्रतिशत करवाना है। हम जिम्मेदारी ले कि घर, परिवार व गांव का कोई भी व्यक्ति टीकाकरण से वंचित न रहे। ग्राम खिलेड़ी में पहुंचर उन्होंने महिला दूध उत्पादन समिति द्वारा बनाए गए नवीन भवन का उद्घाटन किया। इस मौके पर मंत्री ने बोनस वितरण भी किया।

इस दौरान भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रहलाद सिंह सोलंकी व ईश्वर कटारा, भाजपा मंडल अध्यक्ष पवन डोड, दिनेश गिरवाल, अमृतलाल पाटीदार, सुनील मोदी, रतन पाटीदार, विक्रम पटेल, भाजयुमो जिला कोषाध्यक्ष अशोक पटेल, उमाशंकर बोरिया, मनीष जैन, शंकु बना, सरपंच अभय पाटीदार, गोपाल सिर्वी, विजयसिंह पंवार, सन्तोष पाटीदार, गिरधारी मंडलोई, अशोक राठौड़, राधेश्याम जाट, सुभाष पालोत्रा, गोरधनलाल पाटीदार, ऋतुराज सिंह , सोनू जाट, कुलदीप जाट समेत बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता व ग्रामीणजन उपस्थित थे।

Next Post

पूर्व सांसद मालवीय का पुष्पमालाओं से किया स्वागत

Sun Sep 12 , 2021
बड़ोद, अग्निपथ। कल रविवार को प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष व पूर्व सांसद चिंतामन मालवीय का प्रथम गरबड़ा आगमन पर राघु सिंह सिसोदिया के नेतृत्व में पिपलिया हमीर दूध पॉइंट हनुमान मंदिर पर मालवीय का साफा श्रीफल पुष्पमाला से स्वागत किया। इस मौके पर पूर्व विधायक श्रीमती रेखा रत्नाकर, भाजपा नेता मधु […]