झाबुआ की जीत के साथ फुटबॉल टूर्नामेंट का आगाज

बदनावर में प्रेमसिंह दत्तीगांव स्मृति राज्यस्तरीय स्पर्धा शुरू

बदनावर, अग्निपथ। पूर्व विधायक प्रेमसिंह दत्तीगांव की स्मृति में यूथ स्पोर्टस क्लब के तत्वावधान में राज्य स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट का बुधवार को शुभारंभ हुआ। पहले दिन चार मैच खेले गए।

स्पर्धा के शुभारंभ से पहले नगर में खेल रैली निकाली गई। बस स्टैंड से शुरू हुई रैली को भाजपा जिला उपाध्यक्ष अशोक सोनी, भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री मनोज सोमानी, मंत्री प्रतिनिधि शेखर यादव, महिला मोर्चा की पूर्व जिलाध्यक्ष सुषमा पाठक, नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष प्रेमचंद परमार व पूर्व नप उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह पंवार, तहसील पत्रकार संघ अध्यक्ष भूपेंद्रसिंह जादौन ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली नगर के प्रमुख मार्गो से होती हुई शासकीय कॉलेज ग्राउंड पहुंची। नगर में रैली का जगह जगह स्वागत भी किया गया। कालेज ग्राउंड पहुंचकर रैली का समापन हुआ। इस मौके पर अतिथियो ने स्वामी विवेकानंद, स्व दत्तीगांव व क्लब के खि़लाड़ी स्व गोल्डी पटेल के चित्र पर माल्यार्पण कर टूर्नामेंट का शुभारंभ किया। इस मौके पर सोमानी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि जिस पर इंसान के जीवन मे कामकाज जरूरी है, उसी प्रकार जीवन की दिनचर्या में खेलकूद भी जरूरी है। खेल हमारे स्वास्थ्य के लिए भी काफी लाभदायक है।

उन्होंने कहा कि खिलाडिय़ों को भी खेल भावना से खेलना चाहिए। खेल में हार जीत तो होती रहती है, हार पर मायूस न होकर जीत के संकल्प के साथ खेल मैदान में डटे रहना चाहिए। खेल से हमे नई ऊर्जा मिलती है। जो हमारे शरीर के लिए भी लाभदायक है। उन्होंने क्लब के कार्यो की प्रशंसा करते हुए कहा कि क्लब समय समय पर इस प्रकार के आयोजन करता रहता है। इससे युवा पीढ़ी में खेल को लेकर जाग्रति आती है और उत्साह का संचार होता है। कार्यक्रम को पाठक, परमार आदि ने भी संबोधित किया।

स्वागत भाषण यूथ स्पोर्ट्स क्लब के अध्यक्ष संतोष राव ने दिया। अतिथि स्वागत क्लब के सचिव रामचंद्र वर्मा आदि ने किया। संचालन प्रितेश सिंह पंवार ने किया। कार्यक्रम पश्चात अतिथियों ने ग्राउंड पर खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त कर टूर्नामेंट की शुरुआत की।

इस मौके पर क्लब के सुरेश पटेल, भूपेंद्रसिंह मस्ताना, राजेश होती, राधेश्याम हारोड, प्रकाश पाटीदार, पंकज ठाकुर, सईद शाह, साजिद खान, भंवर खदेड़ा, मितेश शर्मा, राजेन जाट, आनंदराव जाधव, गोपाल सिंह मस्ताना, नरेंद्र चौहान, मनीष गुर्जर, अनूप जैन, हेमराज भाटी, पंकज वर्मा, महिपाल सिंह पंवार, विजय गोयल, गणेश नागरु, कन्हैयालाल गुर्जर, असद काजी, सतीश श्रीवास्तव, चेतन प्रजापत, दिनेश राणा, राजा माली, जगदीश हरोड़, हरीश कराडा, आशीष साइमन, मनीष श्रीवास्तव, विनोद जाट, सन्तोष चौहान, मनोज सोलंकी समेत बड़ी संख्या में फुटबॉल खिलाड़ी व स्कूली बच्चे उपस्थित थे।

पहले मैच में झाबुआ ने उज्जैन को दी शिकस्त

स्पर्धा के पहले दिन बुधवार को 4 मैच खेले गए। पहला मैच उज्जैन व झाबुआ के बीच हुआ। जिसमे झाबुआ 1-0 से विजेता रही। दूसरा मैच इंदौर व आष्टा के बीच हुआ। जिसमें जिसमे 5-0 से इंदौर जीती। तीसरा मैच धार व महू के बीच खेला गया। जिसमे 4-2 से महू विजेता रही। चौथा मैच बड़वानी व इंदौर के बीच खेला गया। मालूम हो कि उक्त टूर्नामेंट में मध्य प्रदेश के कई शहरों की मान्यता प्राप्त फुटबॉल टीमें भाग लेने के लिए यहां पहुंच रही है। टूर्नामेंट का समापन 9 जनवरी को होगा।

Next Post

बाइक पर आये बदमाश, दुकान का शटर गिराया और कट्टा अड़ाकर चार लाख ले गए

Wed Jan 5 , 2022
आलोट में दिनदहाड़े मंडी व्यापारी के साथ वारदात जावरा/रतलाम, अग्निपथ। रतलाम जिले के आलोट में बुधवार को दिनदहाड़े लुटेरों ने देशी कट्टा दिखाकर मंडी व्यापारी के साथ लूट की वारदात को अंजाम दे दिया। बदमाश चार लाख रुपये लूट कर ले गए। वारदात मंडी व्यापारी लोकेश पोरवाल (झंडी) और उनके […]