प्राण प्रतिष्ठा से पहले भगवान लक्ष्मी नारायण की निकाली शोभायात्रा

unhel laxminarayn mandir shobhayatra 110222

14 फरवरी को मंदिर में होगी स्थापना

उन्हेल, अग्निपथ। श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर भेरू चौक उन्हेल में चल रही मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के अंतर्गत शुक्रवार को भगवान श्री लक्ष्मी नारायण जी के विग्रह की शोभायात्रा निकाली गई। जैन मंदिर के पास भट्ट निवास से प्रारंभ हुई शोभायात्रा में सुसज्जित पालकी में श्री शालिग्राम भगवान विराजित थे।

धर्म प्रेमी जनता कंधे पर उठाकर चल रही थी मुख्य श्री विग्रह सुसज्जित बग्गी में कार्यक्रम के मुख्य यजमान श्री प्रभात धर्मपाल पालीवाल के साथ विराजित थे।

नगर के प्रमुख मार्गो से होती हुई भेरू चौक स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर पहुंची। शोभायात्रा का श्री सांवरिया भक्त मंडल के कार्यकर्ता, पंच धाकड़ समाज एवं कार्तिक चौक भोलेनाथ नवयुवक मंडल के साथ ही नगर के धर्म प्रेमी परिवार द्वारा पूजन अर्चन कर स्वागत किया गया।

शोभा यात्रा में मुख्य रूप से पंडित कैलाश शुक्ल, कपिल शुक्ल, राहुल नागर, गणेशलाल उपाध्याय, योगेश भट्ट, हर्षद भट्ट, यशवंत भट्ट, पंडित शिव गुरु जी, नंदराम धाकड़, जगदीश धाकड़, सचिन पाटनी, अश्विन जैन, प्रवीण मेहता, शांतिलाल मदारिया, गोपाल खमरिया, गोविंद सलित्रा, अविनाश विपट आदि सम्मिलित थे। शोभायात्रा मंदिर पर पहुंचकर मूर्ति का अधिवास कर्म अग्नि स्थापना एवं यज्ञ हवन कार्यक्रम संपन्न हुआ। भजन संध्या का आयोजन हुआ।

आज सुंदरकांड पाठ व कल रात्रि जागरण

प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के तहत शनिवार को नित्य अर्चन, यज्ञ-हवन, पूजन के साथ शाम को सुंदरकांड का पाठ होगा। रविवार को मूर्ति का अधिवास कार्यक्रम के साथ ही रात्रि जागरण किया जाएगा।

सोमवार को नित्य अर्चन हवन पूजन के साथ यज्ञ आचार्य पंडित कैलाश जी शुक्ल के आचार्यत्व में अभिजीत मुहूर्त समय में भगवान श्री लक्ष्मी नारायण जी के श्री विग्रह की विधिवत प्राण प्रतिष्ठा की जावेगी। सायं 5 बजे छप्पन भोग पूर्णाहुति महा आरती के पश्चात सायं 6 बजे से भंडारा होगा। जिसके लाभार्थी प्रभा धर्मपाल पालीवाल परिवार रहेंगे।

Next Post

पंडरीनाथ कुंड मंदिर में रिद्धि-सिद्धि सहित नए स्वरूप में विराजेंगे चिंतामण गणेश

Fri Feb 11 , 2022
चार दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा समारोह आरंभ बडऩगर, अग्निपथ। पण्डरीनाथ कुण्ड स्थित मंदिर में जीर्णोद्धार के बाद चिंतामण गणेश भगवान रिद्धि-सिद्धि सहित नए स्वरूप में विराजमान होंगे। प्राण प्रतिष्ठा का चार दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान शुक्रवार से प्रारंभ हुआ। प्रथम दिन आदित्य शर्मा शास्त्री के साथ प्रवीण त्रिवेदी, गौरव जोशी, द्वारका शर्मा, […]
Badnagar kund mandir ganesh sthapna 110222