महिला कमांडर समेत 3 नक्सली ढेर

सीएम का ऐलान- एनकाउंटर करने वाली टीम को प्रमोशन देंगे

बालाघाट। बालाघाट में हुए पुलिस एनकाउंटर में 3 नक्सली मारे गए हैं। पुलिस ने विस्तार दलम प्लाटून 56 और दड़ेकसा दलम के तीन नक्सलियों को ढेर किया है। 15 लाख का डिविजनल कमेटी मेंबर नागेश, एरिया कमांडर मनोज, महिला एरिया कमांडर रामे के मारे जाने की पुष्टि गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने की है। दोनों एरिया कमांडर पर भी 8-8 लाख का इनाम था। मुठभेड़ बहेला थाना चौकी के लुहागड़ी जंगल में हुई। यह इलाका महाराष्ट्र की सीमा से लगा हुआ है। इस कार्रवाई को एएसपी बालाघाट ने लीड किया। हॉक फोर्स और मध्यप्रदेश पुलिस के जवान भी साथ रहे। पुलिस ने इनके पास से एके-47, थ्री नॉट थ्री, और 12 बोर की एक्शन गन बरामद की है। कुछ नक्सलियों के मौके से भागने की भी सूचना है। मुख्यमंत्री ने नक्सलियों को मार गिराने वाली टीम को आउट ऑफ टर्न प्रमोशन और गैलेंट्री अवॉर्ड देने की घोषणा की है।

Next Post

देवासरोड की विवादास्पद बिल्डिंग पर अवैध निर्माण का नोटिस

Mon Jun 20 , 2022
नगर निगम ने भवन अनुज्ञा निरस्त करने की तैयारी की उज्जैन, अग्निपथ। देवासरोड़ पर पिछले लगभग डेढ़ साल से विवाद की वजह बनी हुई बिल्डिंग की अनुज्ञा निरस्त करने की तैयारी कर ली है। नगर निगम ने बिल्डिंग का निर्माण करने वाली कंपनी को अनुज्ञा निरस्त करने का नोटिस जारी […]