उज्जैन: 484 पोलिंग बूथ को महिला कर्मी संभालेगी

उज्जैन, अग्निपथ। कलेक्टर नीरजकुमार सिंह ने बताया कि जिले में 484 ऐसे मतदान केन्द्र बनाए गए हैं, जिनका पूरी तरह संचालन महिला कर्मी करेंगी। जिसमें उज्जैन के 464 और आलोट के 20 मतदान केंद्र शामिल हैं। इन पोलिंग बूथ में केवल महिला कर्मियों की ड्यूटी लगाई जाएगी। 105 आदर्श मतदान केंद्र बनाएं गए हैं। आलोट में 5 आदर्श मतदान केंद्र बनाएं गए हैं।

दिव्यांगों और वृद्धोंजनों को कराई जाएगी होम वोटिंग
कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार दिव्यांगों और वृद्धजनों को घर पहुंच मतदान सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। बताया गया कि उज्जैन अंतर्गत 85 प्लस आयु के 1200 और 223 दिव्यांगों को होम वोटिंग कराई जाएगी। इसी प्रकार आलोट में 85 प्लस आयु के 52 और 8 दिव्यांगों का घर पर जाकर मतदान कराया जाएगा।

वाहन की आवश्यकता एवं उपलब्धता

कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में बताया कि मतदान कराने के लिए जिले में पर्याप्त वाहनों की उपलब्धता है। जिले में इस समय 757 वाहन उपलब्ध हैं। जिसमें 205 मिनी बस (40 सीटर) 196 बस (52 सीटर) 329 की जीप, 14 ट्रक, 3 मैजिक एवं 10 अन्य व्हीकल शामिल है।

जांच दलों की कार्यवाही

पुलिस अधीक्षक श्री शर्मा ने बताया कि जिले में चेकिंग के दौरान जिले के अनेक जांच दलों द्वारा कार्यवाही की गई है। पुलिस विभाग द्वारा 1 जनवरी 2024 से 15 मार्च तक रू 758960 मूल्य की तथा आबकारी विभाग द्वारा रू 1960740 मूल्य की अवैध मदिरा जप्त की गई। इस प्रकार, 23 मार्च को पंवासा में रू 590000 की अवैध मदिरा और वाहन , 2 अप्रैल को देवास गेट पर रू 5 लाख का गांजा , 2 अप्रैल को ही चिमनगंज में रू 485392 की चांदी, 6 अप्रैल को नागदा में रू 40000 की अवैध मदिरा, 7 अप्रैल को चिमनगंज में रू 40 लाख की एमडीएमए ड्रग एंड व्हीकल, 8 अप्रैल को चिमनगंज में रू चार लाख की ब्राउन शुगर, 15 अप्रैल को चिमनगंज में रू 18000 का गांजा, बडऩगर में रू 120000 की स्मैक, 19 अप्रैल को राघवी में रू 372000 की अवैध मदिरा और वाहन, 22 अप्रैल को रू 690000 मूल्य की अवैध मदिरा और वाहन जप्त किया गया।

निर्वाचन को प्रभावित करने वालों के विरुद्ध की गई कार्रवाई

कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि 1 जनवरी से 10 अप्रैल तक निर्वाचन को प्रभावित करने वाले अपराधियों के विरुद्ध विभिन्न कार्रवाई की गई हैं। जिसमें 7093 के विरुद्ध धारा 107 – 116 , 2448 के विरुद्ध धारा 110, 715 के विरुद्ध धारा 151, 105 के विरुद्ध जिला बदर और 7 के विरुद्ध एनएसए की कार्रवाई की गई हैं।

निर्वाचन संबंधी शिकायतों का किया जा रहा त्वरित निराकरण

कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि उज्जैन में आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील होने के साथ ही 16 मार्च से 23 अप्रैल तक प्राप्त विभिन्न निर्वाचन संबंधी शिकायतों का त्वरित निराकरण किया गया है। जिसमें सी विजिल एप में प्राप्त 201 शिकायतों में से 190 शिकायतों का निराकरण किया जा चुका है। इसी प्रकार कंट्रोल रूम में प्राप्त सभी 285 शिकायतों का निराकरण किया गया है।

पर्याप्त संख्या में उपलब्ध है ईवीएम मशीन

कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि लोकसभा निर्वाचन अंतर्गत मतदान कराने के लिए जिले में पर्याप्त संख्या में ईवीएम मशीन उपलब्ध है। इंजीनियरिंग कॉलेज स्थित ईवीएम वेयरहाउस में 4541 बैलट यूनिट, 4407 कंट्रोल यूनिट एवं 3054 वीवीपीएटी उपलब्ध हैद्य जिसमें से 2277 बैलेंस यूनिट, 2275 कंट्रोल यूनिट और 2459 वीवीपीएटी फर्स्ट लेवल चेकिंग की जा चुकी है।

28 एफएसटी, 20 एसएसटी एवं 17 चेक पोस्ट बनाएं

कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि आदर्श आचरण संहिता का प्रभावी ढंग से क्रियान्वयन करने के लिए 28 एफएसटी एवं 20 एसएसटी दल ( स्थैतिक निगरानी दल)का गठन किया गया जो 18 अप्रैल से सक्रिय हैं। सीमाओं पर 17 चेक पोस्ट का गठन किया गया है।

17,98,704 मतदाता करेंगे मतदान

कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि आलोट विधानसभा सहित उज्जैन संसदीय क्षेत्र में 23 अप्रैल 2024 की स्थिति में 1772734 मतदाता हैं, जिसमें 907231 पुरुष, 891395 महिलाएं एवं 78 अन्य शामिल हैं। उज्जैन के मतदाताओं जेंडर रेशों 984 है और सर्विस वोटर की संख्या 1535 हैं।

Next Post

नागदा अभिभाषक संघ के चुनाव में हुई धांधली का केस अब पहुंचा जबलपुर उच्च न्यायालय

Thu Apr 25 , 2024
नागदा, अग्निपथ। अभिभाषक संघ में चुनाव में हुई धांधली के संबंध में याचिकाकर्ता अनोखीलाल एडवोकेट और कुतुबुद्दीन कुरेशी एडवोकेट नागदा द्वारा स्टेट बार कॉन्सिल जबलपुर में एक अपील निर्वाचन अधिकारी लाईक एहमद अंसारी और सहायक निर्वाचन अधिकारी राजेश तिवारी और दीपक नेगी अभिभाषक के विरुद्ध दायर की थी । उक्त […]