आबकारी इंस्पेक्टर के घर चोरी करने वाले बदमाश पकड़ाए, चोरी गया 10 तौला सोना बरामद

6.54 लाख रुपए का सामान बरामद

धार, अग्निपथ। शहर की श्रीजी धाम कॉलोनी में तीन दिन पूर्व हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा किया है। नौगांव और साइबर पुलिस की टीम ने गिरोह के एक सदस्य को गिरफ़तार किया है। आरोपी नासु निवासी बड़वी थाना टांडा ने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने नासु को गिरफ़तार कर लिया है, जबकि दो साथी फरार है। आरोपी के पास से सोने के हार, झूमके, हाथ की चुडिय़ा, बाली सहित 10 तौले सोने के आभूषण व 54 हजार 600 रुपए नकदी बरामद की है। बरामद किए गए सामान की कुल कीमत 6 लाख 54 हजार रुपए है। आरोपी नासु आदतन अपराधी है, जिस पर टांडा सहित कुक्षी, बाग, नौगांव तथा खरगोन के मेनगांव थाने में 20 चोरी, लूट व मारपीट के अपराध दर्ज है।

एसपी आदित्य प्रताप सिंह ने चोरी में शामिल गिरोह का पर्दाफाश करने के लिए एएसपी देवेंद्र पाटीदार के निर्देशन में सीएसपी देवेंद्रसिंह धुर्वे, डीपीओ साइबर शाखा नीलेश्वरी डावर, साइबर क्राइम ब्रांच प्रभारी दिनेश शर्मा व थाना प्रभारी नौगांव भागचंद्र तंवर को कार्रवाई के लिए लगाया गया। साइबर क्राइम टीम द्वारा जिलें में चोरी व नकबजनी में पूर्व में गिरफ्तार/सजायाब आरोपियों के संबंध में जानकारी एकत्रित की। जिसमें टीम द्वारा पाया गया कि थाना टांडा अंतर्गत ग्राम बड़वी का रहने वाला नासु पिता स्व. नवलसिंह भील, जो पूर्व में भी कई बार थाना टांडा, बाग, कुक्षी, नौगांव थाने पर चोरी/नकबजनी व लूट के केस में गिरफ्तार होकर सजायाब है, वर्तमान में विगत 7-8 माह से जेल से जमानत पर चल रहा है तथा आए दिन टांडा क्षेत्र में खर्चीली पार्टीयां कर रहा है।

साइबर क्राईम ब्रांच टीम द्वारा जानकारी वरिष्ट अधिकारियों को दी गई। 10 फरवरी को साइबर क्राइम धार, नौगांव व टांडा पुलिस द्वारा संयुक्त कार्रवाई करते हुए नासु पिता स्व. नवलसिंह मछार निवासी ग्राम बड़वी स्कूल फलिया थाना टांडा जिला धार को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया। टीम द्वारा नौगांव के अपराध को लेकर नासु से पूछताछ की गई। इस पर नासु ने साथी सुरेश पिता रूपसिंह व रिछु पिता ज्ञानसिंह निवासी गरड़ावद के साथ श्रीजी धाम कॉलोनी में वारदात को अंजाम दिया था।

चोरी में मिले कुल 1 लाख 50 हजार रुपए नकदी आपस में बांट लिए। टीम द्वारा आरोपी नासु की निशानदेही पर घर से 1 सोने का हार, 2 चेन पेंडल, 2 हाथ की चुडियां, 1 जोडी झुमके, 1 जोडी कान की बाली, 1 जोडी चांदी की पायल आदि कुल 10 तोले के आभूषण व नगदी 54 हजार 600 रुपए नकदी बरामद की गई। जब्त किए गए सामान की कुल कीमत 6 लाख 54 हजार 600 रुपए है। नासु के साथी सुरेश और रिछु फरार है, जिसकी टीम तलाश कर रही है।

आरोपी को पकडऩे में साइबर क्राईम प्रभारी निरीक्षक दिनेश शर्मा, एसआइ धीरजसिंह राठौर, अमित मीणा, एएसआइ रामसिंह गौर, प्रधान आरक्षक गुलसिंह अलावा, आरक्षक बलराम भंवर, प्रशांतसिंह चौहान, शुभम शर्मा, संग्रामसिंह लोधी, थाना प्रभारी नौगांव निरीक्षक भागचंद तंवर, एसआइ विनय परमार, प्रधान आरक्षक दिनेश कौशल ,आरक्षक भंवर मकवाना, आकाश बामनिया व थाना प्रभारी टांडा विजय वास्कले, आरक्षक अंकित रघुवंशी, भानुप्रतापसिंह, नीरज जाट, मनीष पाल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

यह है मामला

गत 8 फरवरी को दरमियानी रात अज्ञात बदमाशों ने थाना नौगांव क्षेत्रांतर्गत श्रीजीधाम कालोनी में स्थित फरियादी आबकारी सब इंस्पेक्टर मुनेन्द्र पिता फुलसिंह जादोन के घर का नकुचा तोडक़र फरियादी के सोने-चांदी के आभूषण व नगदी चुराकर ले गए थे। फरियादी मुनेन्द्र की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध थाना नौगांव पुलिस ने धारा 457, 380 भादवि में प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू की।

Next Post

विकास यात्रा बनी दिखावा, बच्चों को बुला कर बढ़ाई जा रही है भीड़

Sat Feb 11 , 2023
पेटलावद, अग्निपथ। विकास यात्रा के नाम पर स्कूली बच्चों को यात्रा में संख्या बल के रूप में प्रयोग करना गलत है। क्षेत्र में कई स्थानों पर ऐसा देखा गया है कि विकास यात्रा में कलश लेकर स्कूली बालिकाओं को यात्रा में शामिल किया गया है। इस प्रकार के कोई आदेश […]