त्योहार पर देने वाले थे डकैती की वारदात को अंजाम, अन्तर्राज्यीय गिरोह धराया

सरगना सहित 6 सदस्य गिरफ्तार, एक दिन पहले भी किया था चोरी का प्रयास

देवास, अग्निपथ। रंगपंचमी के त्योहार पर बैंक में डकैती की वारदात को अंजाम देने की योजना बनाते अंतरराज्यीय गिरोह के 6 सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बदमाशों के पास से वारदात में इस्तेमाल किए जाने के औजार बरामद किए गए।

देवास पुलिस द्वारा चलाई जा रही सघन चेकिंग अभियान में बड़ी कामयाबी मिली है। 12 मार्च की मध्यरात्रि को गश्त पार्टी द्वारा स्टेट बैंक आफ इंडिया में डकैती की योजना बनाते हुये आरोपियों को धर दबोचा है। पूछताछ करने पर पता चला की रिलेक्स इन होटल जवाहर नगर चौराहा के पास खाली पड़े प्लाट पर 5-6 व्यक्तिओं के द्वारा डकैती डालने की योजना बना रहे है।होली के त्यौहार पर घटना को अंजाम देने को फिराक में थे। तलाशी लेते वक्त इनके कब्जे से 1 देशी कटटा, 2 लोहे की रॉड,1 लोहे का मुड़ा हुआ सरिया, 1 लोहे की धारदार गुप्ती, लोहे का बक्का, चाकू जब्त किए गए। पूछताछ करने पर आरोपियों ने बताया कि कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत स्टेट बैंक आफ इंडिया एबी रोड देवास में डकैती डालने की योजना बना रहे थे।

सभी आरोपियों से पूछताछ करने बताया गया कि 11 मार्च की मध्यरात्रि को फाईन केयर स्माल फायनेंस जवाहर नगर का ताला तोडकऱ चोरी करने का प्रयास किया था। उक्त सभी आरोपियों के विरुद्ध थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 220/2023 धारा 399,402 भादवि एवं 25 आम्र्स एक्ट एवं 216/2023 धारा 457,380, 511 भादवि का अपराध कायम कर विवेचना में लिया है और पूछताछ जारी है।

इन्हें किया गिरफ्तार

गोविंद साउद पिता शंकर साउद निवासी ग्राम मिर्चिया जिला बरदिया नेपाल, हाल 11 रामनगर एक्सेटनशन विंध्याचल स्कूल के पास देवास, इट्टू मण्डल पिता सिरेन मण्डल निवासी ग्राम जितनगर जलवालगु पोस्ट पियरपुर जिला साहेबगंज, झारखण्ड, हाल 11 रामनगर एक्सेटनशन विध्याचल स्कूल के पास देवास, अमर उर्फ अनिल साउद पिता खडक़ सिंह साउद, निवासी ग्राम शांतडा जिला अछाम नेपाल, हाल द जंक्शन नानवेज होटल जवाहर नगर देवास, अम्बर साउद पिता कमल साउद निवासी ग्राम मिर्चिया जिला बरदिया नेपाल, हाल द जंक्शन नानवेज होटल जवाहर नगर देवास, हबीब खान पिता आरिफ खान निवासी छोटी मस्जिद के पास रसलपुर थाना बावडिया, पंकज प्रजापति पिता राजकुमार प्रजापति निवासी 16/6 नई आबादी देवास।

Next Post

दीक्षा महोत्सव: अधिष्टायक देव मणिभद्र वीर का हवन- पूजन कर शुरुआत

Mon Mar 13 , 2023
नलखेड़ा, अग्निपथ। नगर में पहली बार होने जा रही जैन समाज की भगवती दीक्षा महोत्सव का आगाज सोमवार को तपागच्छ के अधिष्टायक देव मणिभद्र वीर का हवन – पूजन कार्यक्रम के साथ हुआ। मंदिरजी तथा कार्यक्रम स्थल पर विधि-विधान तथा मंत्रोच्चार के हवन-पूजन कार्य संपन्न हुआ। दीक्षार्थी संयमी तिलगोता की […]