कोविशील्ड टीका लेकर विदेश जाने वाले छात्रों को SII का बड़ा तोहफा, क्वॉरंटीन फैसिलिटी के लिए अदार पूनावाला ने दिए 10 करोड़ रुपये

नई दिल्ली। ऑक्सफोर्ड एस्ट्राजेनेका की बनाई कोरोना वैक्सीन का भारत में कोविशील्ड के नाम से उत्पादन करने वाले सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला ने ऐलान किया है कि उनकी कंपनी विदेशों में पढ़ रहे भारतीय छात्रों के लिए अनिवार्य क्वॉरंटीन सुविधा के लिए 10 करोड़ रुपये का फंड देगी।

पूनावाला ने गुरुवार सुबह ट्वीट किया, ‘विदेश जाने वाले प्रिय छात्रों, चूंकि कुछ देशों में अभी भी कोविशील्ड टीका लेने वालों को क्वारंटीन के बिना सफर करने की मंजूरी नहीं मिली है, ऐसे में आपको कुछ खर्च उठाना पड़ सकता है। मैंने इसके लिए 10 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं। अगर आपको आर्थिक मदद की जरूरत है, तो आवेदन करें।’

हालांकि ब्रिटेन ने भारत को अपनी रेड लिस्ट से हटाकर एंबर लिस्ट में डालने का फैसला किया है लेकिन अभी वहां जाने वाले भारतीय यात्रियों को 10 दिन क्वारंटीन रहने की जरूरत है। हालांकि, जहां रेड लिस्ट में रहने की वजह से पहले इंस्टीट्यूशनल क्वॉरंटीन अनिवार्य था, वहीं एंबर लिस्ट में आने के बाद यात्री अपने घर या फिर मर्जी के किसी भी स्थान पर क्वॉरंटीन हो सकते हैं। भारत 8 अगस्त से एंबर लिस्ट में शामिल हो जाएगा।

सिर्फ यूके, अमेरिका और यूरोपिय संघ में टीके की दोनों खुराकें लेने वाले लोगों को ही ब्रिटेन में क्वॉरंटीन के नियम से छूट दी गई है। यानी अगर यात्री ने फाइजर, मॉडर्ना, एस्ट्राजेनेका या फिर जॉनसन एंड जॉनसन की कोविड वैक्सीन ली है तो उन्हें ब्रिटेन की यात्रा पर क्वॉरंटीन रहने की जरूरत नहीं है।

कोविशील्ड विश्व स्वास्थ्य संगठन के इमरजेंसी यूज लिस्ट में है लेकिन अभी भी इसके यूरोपियन मेडिसीन एजेंसियों ने मान्यता नहीं दी है। मौजूदा समय में कोविशील्ड को 30 देशों ने मंजूरी दी है। भारत में लगने वाली दूसरी कोविड वैक्सीन भारत बायोटेक की कोवैक्सीन है। कोवैक्सीन को भी अभी दुनियाभर में मंजूरी नहीं मिली है। कंपनी ने इसके लिए आवेदन किया है।

Next Post

खिलाड़ी जीत का गोल कर रहे, कुछ लोग सेल्फ गोल में जुटे, हॉकी विजय के बहाने PM मोदी का विपक्ष पर तंज

Thu Aug 5 , 2021
नई दिल्ली। संसद में जारी विपक्ष के हंगामे को लेकर पीएम मोदी ने एक बार फिर से निशाना साधा है। पीएम मोदी ने कहा कि वे (विपक्ष) संसद को रोक कर देश को आगे बढ़ने से नहीं रोक सकते हैं। आज ओलंपिक में भारतीय हॉकी टीम को मिली जीत पर […]