न्यूयॉर्क की डेलावेयर यूनिवर्सिटी में स्किपिंग रोप सिखाएंगी सौम्या

अमेरिका ने स्कॉलरशिप देकर बुलाया

उज्जैन। 18 साल की सौम्या अग्रवाल अमेरिका के न्यूयॉर्क की डेलावेयर यूनिवर्सिटी में जंप रोप (स्किपिंग रोप) की ट्रेनिंग देंगी। सौम्या 24 अगस्त को अमेरिका के लिए रवाना होंगी। वे अमेरिका के एक क्लब में भी ट्रेनिंग देंगी। साथ ही खुद साइकोलॉजी की स्टडी भी करेंगी।

भारत में सौम्या के खेल की उपलब्धि देखते हुए डेलावेयर यूनिवर्सिटी ने सौम्या को यूनिवर्सिटी का एम्बेसडर चुना है। सौम्या को डेलावेयर यूनिवर्सिटी ने 15 हजार 500 यूएस डॉलर यानी करीब 11 लाख रुपए की स्कॉलरशिप भी दी है। जो हर साल मिलेगी।

कम उम्र में बड़ा मुकाम

सौम्या ने भारत में रहकर कम उम्र में बड़ा नाम कमाया है। 10 साल की उम्र से जंप रोप सीखने वाली सौम्या को मध्य प्रदेश सरकार ने 2016 में एकलव्य अवॉर्ड से सम्मानित किया था। सौम्या का नाम एक मिनट में सबसे ज्यादा जॉगिंग के लिए इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज हुआ था। इसके बाद उन्होंने खुद का ही रिकॉर्ड तोडक़र गिनीज वर्ल्ड बुक में नाम दर्ज कराया।

देश में नहीं मिला मौका

सौम्या का कहना है, भारत में भी कई यूनिवर्सिटी में कोशिश की, लेकिन यहां सिर्फ 14 खेलों को महत्व दिया जाता है। इस कारण उनके मेडल और उपलब्धि काम नहीं आई, लेकिन अमेरिका में न सिर्फ उन्हें यूनिवर्सिटी का ब्रांड एम्बेसडर बनाया गया, बल्कि स्कॉलरशीप भी दी।

इंटरनेशनल लेवल पर खेल जीते अवॉर्ड

9 साल की उम्र से सौम्या के कोच मुकुंद झाला ने कहा कि बिना कोर्ट के गार्डन में प्रैक्टिस करने वाली सौम्या ने कई इंटरनेशनल लेवल पर गोल्ड मेडल जीते हैं। सौम्या ने इंटरनेशनल में कोरिया, चाइना, पुर्तगाल, पेरिस, नॉर्वे, भूटान, नेपाल, साउथ कोरिया में वर्ल्ड जम्प रोप चैम्पियनशिप में 5 गोल्ड, 5 सिल्वर, 4 ब्रॉन्ज मेडल जीतकर भारत का नाम रोशन किया है।

Next Post

10 घंटे में तीन युवक शिप्रा में डूबे, दो हादसों के बाद भी नहीं चेता प्रशासन

Sun Aug 8 , 2021
यूपी व इंदौर का दर्शनार्थी रामघाट व नानाखेड़ा के युवक की मंगलनाथ घाट पर मौत उज्जैन,अग्निपथ। शिप्रा नदी के दो घाट पर रविवार को फिर 10 घंटे में तीन की डूबने से मौत हो गई। सुबह रामघाट पर हादसे का शिकार हुए दो दर्शनार्थी यूपी व इंदौर के थे, जबकि […]
डूबा