एक सप्ताह से लगातार बारिश, खाचरौद में आंकड़ा 36 पार

khachrod Talab

पिछले साल से तीन इंच कम, शहर का तालाब लबालब

खाचरौद, अग्निपथ। तहसील क्षेत्र में पिछलेेे एक सप्ताह से बारिश का दौर निरंतर जारी है। कभी रुक-रुक कर तो कभी तेज बारिश हो रही है के दौर में सोमवार सुबह मूसलाधार बारिश से पूरा अंचल तरबतर हो गया। जहां चालू वर्षा सत्र के दौरान तहसील आंकड़ों के अनुसार 1 जून से 20 सितंबर प्रात: 8 बजे तक तहसील क्षेत्र में लगभग 36 इंच से ऊपर बारिश हो चुकी। यह गत साल से 3 इंच कम है।

क्षेत्र में हो रही अनवरत वर्षा से भूजल स्तर में काफी इजाफा हुआ है। जहां पिछलेे 1 सप्ताह के पहले जो कुएं, बावड़ी सूखे पड़े थे, उनमें अब पर्याप्त पानी आ गया है, जिससेेेे पेयजल संकट में आम जनों को बड़ी राहत मिलेगी। हालांकि नगर की पेयजल व्यवस्था नागदा स्थित चंबल नदी सेे होती लेकिन इस बारिश में ही नदी पूरी लबालब होकर ओवरफ्लो हो चुकी है ष जहां एक सप्ताह पूर्व किसान फसल और पेयजल के लिए चिंतित दिखाई दे रहेे थे, उनके चेहरे भी अब खिलने लगे हैं। तहसील का सामान्य औसत वर्षा का आंकड़ा लगभग 36 इंच है और सोमवार तक लगभग 36 इंच से ऊपर बारिश हो चुकी है।

इधर सोमवार सुबह हुई तेज बारिश से खाचरोद रेलवे ट्रैक के नीचे भाटखेड़ी मार्ग अवरुद्ध हो गया लेकिन बावजूद लोग अपनी जान पर खेलकर इस मार्ग से अपने वाहन बाहर निकालते नजर आए। वहीं बस स्टैंड स्थित नगर का एकमात्र तलाब भी लबालब भर गया है।

साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों के तलाब भी पानी से लबरेज हो गये है। जिससे आगामी रबी सीजन की फसलों को फायदा होगा लेकिन खड़ी सोयाबीन की फसल को वर्षा से थोड़ा नुकसान हो रहा है। सोमवार देर शाम तक बारिश जारी थी।

Next Post

प्राथमिक स्कूलों में बजी घंटियां खुशी-खुशी आये बच्चे

Mon Sep 20 , 2021
कहीं टॉफियां बांटी तो कहीं तिलक लगाकर किया स्वागत महिदपुर रोड, अग्निपथ। क्षेत्र के 21 प्राथमिक विद्यालयों में सोमवार से स्कूल की घंटी बजी। काफी दिनों से स्कूल आने के लिये बेचैन बच्चे झोला लटकाये स्कूल में दौड़े चले आये। हालांकि पहले दिन कोविड-19 प्रोटोकॉल नियमों की पालना के चलते […]
mahidpur road School reopen 20092021