मौत का क्या चाय पीते-पीते ही उड़ गए प्राण पखेरू

पेटलावद, अग्निपथ। सोमवार को तहसील कार्यालय में कुछ कार्य लिए आए एक व्यक्ति की चाय की दुकान पर चाय पीते-पीते ही मौत हो गई। ग्राम चारनपुरा निवासी नानजी डामर किसी कार्य से पेटलावद तहसील कार्यालय आया था और अपने साथियों के साथ बैठ कर चाय की दुकान पर बैठ कर चाय पी रहा था कि देखते ही देखते नानजी अचानक बैठा-बैठा ही जमीन पर गिर गया।

जिसके बाद साथ वालों ने उसको उठाने की कोशिश की लेकिन नानजी के नहीं उठने के कारण उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां पर डॉक्टरों द्वारा जांच करने पर पता चला कि नानजी की मौत हो चुकी है। जानकारी मिलने पर परिजन विलाप करते हुए पहुंच गए। बताया जा रहा है कि नानजी एकदम स्वस्थ था और सुबह काम से पेटलावद के लिए निकला था लेकिन मौत ने उसे वापस घर नहीं लौटने दिया।

Next Post

‘नेकी की दीवार’ जैसे प्रकल्प अंत्योदय की सीख देते हैं: मंत्री दत्तीगांव

Mon Jan 31 , 2022
गरीबो को बाटे कंबल, फायर ब्रिगेड का लोकार्पण, 1 करोड़ 15 लाख के कार्यो का भूमिपूजन बदनावर, अग्निपथ। सेवा ही संगठन का भाव लेकर निरन्तर कार्य करते रहना है। रचनात्मक एवम सकारात्मक सेवा के भाव से ही हमे कार्य करना है। समाज मे खड़े अंतिम व्यक्ति तक हम सेवा के […]
badnawar Dattigaon neki ki diwar 300122