वर्चुअल मैराथन में दौड़ा देवास, पति-पत्नी एक साथ दौड़े 42 किमी, रचा इतिहास

शासकीय सेवक, बैंक मैनेजर से लेकर जनप्रतिनिधि ने मैराथन में लगाई दौड़

देवास, अग्निपथ। वर्चुअल मैराथन दौड़ का आयोजन इंदौर मैराथन द्वारा किया गया। जिसके अंतर्गत देवास में भी मैराथन दौड़ हुई। कोच सीएसएम जितेन्द्र गोस्वामी ने बताया कि एआईएम देवास रनिंग ग्रुप के 50 से अधिक रनर ने मैराथन में भाग लिया।

मैराथन में सहायक अभियान एमपीईबी पावर ट्रांसमिशन देवास जिला अधिकारी अनशुमन खातरकर के अलावा चन्द्रशेखर तिवारी व मोना तिवारी दोनो पति-पत्नी 42 किमी दौड़ लगाकर देवास जिले में इतिहास रचा। अब तक हुई मैराथन में कोई भी इतना नही दौड़ा।

साथ ही ललित द्विवेदी एजीएम, नेशनल खिलाड़ी मीना राव, सीमा गिरी (पटवारी), रानू राजपूत, कुमार सिंग वर्मा 21 किमी, भाजपा देवास जिला मंत्री विकास गिरी, नेशनल खिलाड़ी कविता शर्मा, विक्रांत जोशी, कुशल राजपुत (एसबीआई बैंक मैनेजर), परवीन पवार, डॉ बालूसिंग दरबार, महेश बाबूलाल, श्रीजा अग्रवाल (शिक्षक), शिवना पाटीदार, डॉ. सीमा कोठारी, वैष्णवी राव 10 किमी, अनिता पवार, रवि अग्रवाल, सुमित सलुजा, ताशिन शेख, समिर हेमद, ओवेश शेख, डॉ. वाल्लम भै, आफताब शेख, खुशबू शेख 5 किमी तक की दौड़ लगाई।

मैराथन में मार्गदर्शक के रूप में देवास जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन सचिव अनिल श्रीवास्तव एवं शौर्यनमन फाउंडेशन के रमेश चंद्र शर्मा उपस्थित थे। हिन्द फौज के सैनिक तनू, मोनिका, वनशिका, मनीषा, सलोनी, अनामिका रूपाली, दीपिका, देवेन्द्र, सिहवनलाल, अर्थव, अनवेशा आदि ने सभी रनरो का रास्ते भर ट्राफीक कन्ट्रोल, पानी, मेडिकल व्यवस्था उनके साथ रहकर सहयोग प्रदान किया और सभी रनरों का मनोबल बढ़ाया।

Next Post

बाल दीक्षार्थी ने संयम पथ पर जाने से पहले किया वर्षीदान

Sun Feb 13 , 2022
हर्षोल्लास से निकला वरघोड़ा महिदपुर, अग्निपथ। बाल दीक्षार्थी रिदम का वर्षीदान का वरघोड़ा आचार्य मुक्तिसागर सूरीश्वरजी एवं साध्वी मुक्तिदर्शनाजी आदि ठाणा की निश्रा में प्रमुख मार्गो से हर्षोल्लास के साथ निकला। वर्षीतप वरघोड़ा में आगे आगे कलाकार रांगोली बना रहे थे, उनके पीछे पीछे ध्वजा, बैलगाड़ी, घोड़े, ढोल, झांकी एवं […]
Mahidpur varshidan 130222