वाहन चोर गिरोह से 60 दो पहिया व वाहन जब्त, तीन गिरफ्तार

चोरी के वाहनों से करते थे शराब व लकड़ी का अवैध परिवहन

देवास, अग्निपथ। पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। इन चोरों से 60 दो पहिया वाहन सहित एक ट्रैक्टर जब्त किया गया। जब्त सामग्री की कीमत 40 लाख रुपये से अधिक है।

पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि कोई अज्ञात व्यक्ति हरदा की ओर से आकर दो पहिया वाहन चोरी कर ले जाता है। इस पर 13 फरवरी को नेमावर थाना प्रभारी ने टीम के साथ चेकिंग शुरू की। इस दौरान हरदा की ओर से आने वाली बिना नंबर की मोटरसाइकिल पर सवार व्यक्ति को देखा गया।नेमावर पुल के पास मोटरसाइकिल सवार ने देखा कि पुलिस चेकिंग कर रही है तो वह वापस से अपनी मोटरसाइकिल को घुमाते हुए हरदा की ओर ले जाने लगा।

पुलिस ने शंका के आधार पर उसे घेराबंदी कर पकड़ा। पकड़े गए आरोपित से पूछताछ व वाहन चेक करने पर पता लगा कि मोटरसाइकिल के इंजिन एवं चैचिस नंबर घिसे हुए है तथापकड़े गए दोनों आरोपित वाहन चोर हैं। पुलिस ने पकड़े गए आरोपित की निशानदेही पर 60 दोपहिया वाहन एवं एक ट्रैक्टर जब्त किया।

वारदात का तरीका

वाहन चोर गैंग का सरगना कपिल मालवीय आसपास के क्षेत्र से मोटरसाइकिल चुराता था तथा ग्रामीण इलाकों में सप्लाय करता था। गिरफ्तार आरोपित सालियाखेड़ा थाना खालवा जिला खंडवा क्षेत्र के हैं। आरोपित देवास, इंदौर के आसपास के क्षेत्रों से दो पहिया वाहन चोरी करते थे। चोरी किए गए वाहनों से आरोपित अवैध रूप से शराब व लकड़ी का परिवहन करते थे। अवैध परिवहन करते हुए जब पुलिस बल, वन विभाग एवं आबकारी विभाग द्वारा चेकिंग की जाती थी तो ये चोरी के वाहन छोडकऱ फरार हो जाते थे।

आरोपितों की गिरफ्तारी में इनकी रही सराहनीय भूमिका-

आरोपितों की गिरफ्तारी में निरीक्षक राजाराम वास्कले, उनि एसपीएस परिहार, सउनि आरजे शर्मा, प्रआर मनीष, योगेश, प्रभुलाल, विष्णुप्रसाद, बाबू खां, दीपक, आरक्षक राजेंद्र, कपिल, नीतेश, राजेंद्रसिंह, धन्नालाल, भरत, ओमप्रकाश, राहुल, हर्षवर्धनसिंह, खुशबूसिंह, सै. नारायण, श्यामसिंह, नरेंद्र, रविपाल, भूपेंद्रसिंह, वृंदावन, रामसिंह, कल्याणसिंह, एनसीओ अमरसिंह, गुलाबसिंह, लखनलाल, सै मुकेश की सराहनीय भूमिका रही।

गिरफ्तार आरोपितों के नाम

  • कपिल पिता कैलाश मालवीय उम्र 24, निवासी गौरीनगर थाना हीरानगर स्थायी पता सालियाखेड़ा थाना खालावा जिला खंडवा, हाल मुकाम मालागांव थाना नेमावर।
  • विनोद पिता लक्ष्मण मालवीय उम्र 36 निवासी गौरीनगर स्थायी पता सालियाखेड़ा थाना खालावा।
  • तरुण पिता कैलाश मालवीय उम्र 19, निवासी गौरीनगर, हाल मुकाम मालागांव थाना नेमावर।

Next Post

हिजाब विवाद में कूदा इस्लामिक देशों का संगठन, हरिद्वार हेट स्पीच पर भी बोला; भारत ने दिया करारा जवाब

Tue Feb 15 , 2022
नई दिल्ली। कर्नाटक के स्कूलों एवं कॉलेजों में हिजाब पहनने की अनुमति न होने पर छिड़े विवाद ने अब अंतरराष्ट्रीय रूप ले लिया है। मुसलमान देशों के संगठन इस्लागिक सहयोग संगठन ने इस मुद्दे पर टिप्पणी की है और भारत को नसीहत देने की कोशिश की है। इस्लामिक सहयोग संगठन […]