तीन दिन की झमाझम बारिश से खिल उठे किसानों के चेहरे

धार, अग्निपथ। क्षेत्र में आखिरकार झमाझाम बारिश का दौर शुरू हो गया। रविवार शाम से शुरू हुई बारिश कभी धीमी तो कभी तेज गति से चली बारिश मंगलवार को भी जारी रही। झमाझम बारिश होने से किसानों के चेहरे खिल उठे क्योंकि अधिकांश किसानों ने बोवनी कर दी थी तो कही किसानों के खेत खाली ही पड़े थे। बारिश के कारण मोसम में भी ठंडक आ गई। ज्यादातर लोग दिन भर घरों में ही रहे व बारिश के कारण बाजारों में सन्नाटे की स्थिति रही और बारिश के राहगीरों को परेशानी हुई।

रविवार की सुबह बादलों और कोहरे के साथ शुरू हुई वही शाम होते होते बारिश झमाझम हुई जिसके चलते अनारद व क्षेत्रों के आसपास गाँवो में रिमझिम बारिश शुरू हो गई। सोमवार दोपहर एक बजे से बारिश का सिलसिला चलता रहा। मंगलवार को भी झमाझम बारिश ने सभी को सराबोर कर दिया। बता दे कि कही किसान खेतो में बीज बोवनी के लिए गए मगर बारिश होने से उनकी बोवनी पर पानी फेर दिया। वही किसान अपने खाद बीज को तिर्पाल से ढक कर उन्हें अपने बीज को बचाया। लगातार हुई बारिश से पानी खेतों के बाहर चला गया। क्षेत्र में लगभग 4 इंच बारिश के लगभग हो गई है। वहीं रविवार से ही पानी लगातार गिर रहा है।

छात्र-छात्राएं भीगते हुए स्कूल से आये

वहीं मानसून की पहली तेज बारिश स्कूल के विद्यार्थी भी मस्ती करते हुए घर लौटे क्योंकि अभी की सबसे तेज बारिश सीजन की तेज बारिश ही अब देखने को मिली थी वही इस तेज बारिश में सभी के चहरे पर रोनक लौटा दी।

Next Post

तराना नगर परिषद के चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी बिगाड़ सकते हैं समीकरण

Tue Jul 5 , 2022
तराना, (एम.आरिफ खान) अग्निपथ। नगर परिषद के चुनाव मे नगर के 15 वार्डों में भाजपा, कांग्रेस के अलावा कुछ वार्डों मे आप पार्टी के उम्मीदवार भाग्य आजमा रहे हैं।व ार्ड 1, 7 व10 मे भाजपा व कांग्रेस के बीच सीधी व कड़ी टक्कर है। जबकि शेष वार्डों में निर्दलीय प्रत्याशियों […]