चैकिंग के दौरान चोरी के वाहन जब्त, वाहन चोरी के दो आरोपी गिरफ्तार

देवास, अग्निपथ। सिविल लाइन थाना पुलिस ने चैकिंग के दौरान वाहन चोरी के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से चोरी की तीन बाइक जब्त की गई हैं।

नगर पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह चौहान द्वारा शहर में चलाये जा रहे वाहनों की चेकिंग के अभियान में सिविल लाइन थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गुरुवार रात को पुलिस सहायता केन्द्र इटावा के सामने वाहन चेकिंग वीडीपी पोर्टल से करते हुए दो बाइक पर जा रहे लोगों को रोककर उनसे रजिस्ट्रेशन, बीमा व लाइसेंस आदि दस्तावेज मांगे लेकिन दोनों ही वाहनों के दस्तावेज व लाइसेंस नहीं मिले। दोनों से वाहनों की जांच पोर्टल से की जिसमें दोनों वाहन अन्य लोगों के नाम से पाए गए।

पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर तीन बाइक जब्त की है। सिविल लाइन थाना प्रभारी संजय सिंह ने बताया कि गुरुवार रात को उज्जैन रोड स्थित इटावा में वाहन चेकिंग के दौरान दो बाइक जिनकी नंबर प्लेट नहीं थी। उन्हें रोककर वाहन चालक कपिल उर्फ अमृत पिता भागीरथ चौहान (25 वर्ष) निवासी ग्राम झरनावदा थाना तराना जिला उज्जैन हाल मुकाम सर्वोदय नगर देवास व दूसरा बबलू उर्फ बाबूदास पिता संतोष दास बैरागी (25 वर्ष) निवासी हनुमान मंदिर के पास, सर्वोदय नगर देवास की बाइक को वीडीपी पोर्टल से जांच की।

जिसमें अमृत के पास मिली बाइक महेश पिता पर्वत सिंह मालवीय निवासी म.नं. 83, राधागंज रोड, चामुण्डापुरी देवास व बबलू के पास मिली बाइक बृजलाल पिता हरिलाल सोलंकी निवासी 15, शितला माता मंदिर के पास, निपानिया अजीजखेड़ी देवास की होना पाया गया। दोनों वाहन चोरी की शंका होने पर दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 41 (1) 4,102 व 379 की कार्यवाही कर मोटर सायकिल को जब्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया।

पूछताछ में आरोपियों ने बताया की वे विगत 2-3 वर्षों से वाहन चोरी कर रहे थे। आरोपियों के पास से तीन बाइक जब्त की जिनकी अनुमानित कीमत करीब 1 लाख 80 हजार रूपये हैं।

Next Post

विधायिका, न्यायपालिका और कार्यपालिका को संतुलित रखने में पत्रकारिता की भूमिका महत्वपूर्ण: अवधेश भार्गव

Sat Mar 11 , 2023
जावरा, अग्निपथ। इण्डियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट (आईएफजेयु) नई दिल्ली का तीन दिवसीय 73 वां अधिवेशन (राष्ट्रीय पत्रकार महाकुंभ) मध्य प्रदेश के रतलाम जिला स्थित सेमलिया (कालूखेड़ा) में आयोजित किया गया। राष्ट्रीय पत्रकार महाकुंभ का आयोजन मां अन्नपूर्णा शक्तिपीठ सेमलिया ने (कालूखेड़ा) पिपलौदा रतलाम मध्य प्रदेश में आयोजित किया। जिसकी […]