साढ़े 3 साल की कियांशिका शर्मा ने बनाया विश्व रिकॉर्ड

देवास। शहर के डॉ. सौरभ शर्मा और डॉ. मिताक्षरा शर्मा की साढ़े 3 वर्षीय पुत्री कियांशिका शर्मा ने विश्व रिकॉर्ड बनाया। वल्र्ड बुक ऑफ रिकॉड्र्स लंदन द्वारा उन्हें 44 सेकंड में 100 मीटर की मैराथन में यह खिताब दिया है। इसी के साथ इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉड्र्स वल्र्ड रिकॉर्ड आफ एक्सीलेंस द्वारा फास्टेस्ट 100 मीटर रन बाय किड्स का खिताब दिया गया।

वल्र्ड वाइड बुक ऑफ रिकॉड्र्स, इंडिया बुक ऑफ रिकॉड्र्स में भी सबसे छोटी उम्र में सबसे कम समय में मैराथन रनर का खिताब दिया गया। वर्तमान में इस टेक्नोलॉजी के आदि हो चुके माहौल में जहा छोटे-बड़े सभी उम्र के लोग मोबाइल पर अधिक समय बिता रहे है। मोबाइल फोन के एडिक्ट होते जा रहे है। एक्सरसाइज, स्पोट्र्स एक्टिविटीज से दूर होते जा रहे है।

ऐसे माहौल में छोटे बच्चे स्पोट्र्स में अपना नाम बना रहे है। उसी में से एक है 3.5 वर्षीय कुमारी कियांशिका शर्मा एक प्रेरणा के रूप में है। इतनी छोटी उम्र से वह स्पोट्र्स, रनिंग, मैराथन का शोक रखती है। उनके माता-पिता उनको इसके लिए प्रेरित, प्रोत्साहित करते है। कुमारी कियांशिका की इस सफलता से परिवार जनों में उत्साह का माहौल है।

Next Post

रामानुज कोट के सामने चैंबर का पाइप निकला, शिप्रा में मिला गंदा पानी

Sun May 21 , 2023
उज्जैन, अग्निपथ। रामानुज कोट के सामने स्थित सीवरेज लाईन के चेंबर का पाइप रविवार सुबह निकल गया। नतीजतन बड़ी मात्रा में गंदा पानी क्षिप्रा में मिलने से हडक़ंप मच गया। सूचना मिलते ही नगर निगम का अमला मौके पर पहुंचा और कड़ी मशक्कत के बाद गंदे पानी को नदी में […]