व्यापारी महासंघ ने 5 लाख की चिल्लर नगर के व्यापारियों में बांटी

नागदा, अग्निपथ। व्यापारी महासंघ नागदा द्वारा भारतीय स्टेट बैंक नागदा के सहयोग से नगर में 5 लाख रूपये के 5 एवं 10 रूपये की चिल्लर का वितरण किया गया।
व्यापारी महासंघ के अध्यक्ष दिनेश अग्रवाल ने बताया कि नगर में व्याप्त चिल्लर की समस्या दुर करने एवं आगामी त्यौहारो व शादी के सीजन को देखते हुए भारतीय स्टेट बैंक नागदा से चिल्लर के लिये अनुरोध किया गया था जिसके चलते महासंघ द्वारा दि. 23 अक्टुबर सोमवार को दोप. 1 बजे से रानी लक्ष्मीबाई मार्ग, ओझा मार्ग, मिर्ची बाजार, महात्मा गांधी मार्ग पर व्यापारियो को 5 एवं 10 रूपये के नये फ्रेश सिक्के वितरीत किये गये।

महासंघ द्वारा किराना, जनरल स्टोर्स, होटल, नमकीन व्यवसायी, फल फ्रूट ठेला गाडी, सोने चांदी के व्यापारी, कपड़ा व्यापारियों, मेडिकल व्यवसायी, हार्डवेयर व्यवसाईयों सहित अन्य व्यवसाईयों को चिल्लर वितरीत की गई।

अग्रवाल ने आगे बताया कि दीपावली के पूर्व नगर में व्यापारियो को 20 एवं 50 रूपये के नये फ्रेश नोट भारतीय स्टेट बैंक नागदा के सहयोग से वितरीत किये जायेंगे। जिससे त्यौहारो में बाजार में फटे पुराने नोटो की समस्या दूर हो जावेगी।

साथ ही आवश्यकता होने पर बस स्टेण्ड से जवाहर मार्ग के व्यापारियों को फ्रेश सिक्को का वितरण किया जावेगा। इस मौके पर व्यापारी महासंघ संस्थापक अध्यक्ष विरेन्द्र जैन बिन्दु, सचिव रमेश मोहता, कोषाध्यक्ष अंकित सेठिया, संरक्षक सजनसिंह शेखावत, डिस्पोजल व्यापारी एसो. अध्यक्ष ब्रजमोहन टाक, सचिव रणछोड राठी, बंशी पोरवाल, दिलीप सोनगरा, प्रहलाद राठौर, किशन चौहान, अंकित राठौर, भरत पाटीदार, प्रेम पोरवाल, विकास पोरवाल सहित व्यापारीगण उपस्थित थे।

Next Post

धार में लामबंद भाजपाई, विधायक का टिकट बदलने की मांग

Mon Oct 23 , 2023
वरना होंगे 5 हजार से अधिक सामूहिक इस्तीफे धार, अग्निपथ। जिले की हाइप्रोफाइल सीट मानी जानी वाली पर भाजपा के लिए भी खतरे की घंटी बजना शुरू हो गई है। टिकट वितरण से नाराज कार्यकर्ताओं की एक बैठक मिलन महल में हुई। यहां पर भाजपा के तमाम बड़े नेताओं के […]