बडऩगर में 80 प्रतिशत मतदाताओं ने किया मतदान

बडऩगर, अग्निपथ। लोकतंत्र के सेमीफाइनल कहे जाने वाले विधानसभा चुनाव अंतर्गत शुक्रवार को मतदाताओं ने वोटिंग मशीन में अपनी पसंद का बटन दबाकर अपने मतरूपी आहुति प्रदान की। जिसके चलते अब प्रत्याशियों की किस्मत वोटिंग मशीन में बंद हो गई। छिटपुट घटनाओं को छोडक़र पूरे विधानसभा क्षेत्र में शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न हुआ।

प्राप्त जानकारी अनुसार ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में कुल मिलाकर मतदान का प्रतिशत 80 से अधिक प्रतिशत रहा। कुल 1 लाख 3 हजार 135 पुरुष व 1लाख 406 महिला व 6 अन्य मतदाताओं सहित कुल 2 लाख 3 हजार 547 मतदाताओं में से लगभग 1 लाख 60 हजार से अधिक मतदाताओं ने वोटिंग मशीन का बटन दबा कर अपने मताधिकार का उपयोग किया। मतदान के बाद अब परिणाम के लिए लम्बा इंतजार करना होगा। मतगणना 3 दिसम्बर को की जायेगी।

शांतिपूर्ण रहा मतदान

क्षेत्र के कुल 232 मतदान केन्द्र पर मतदान शांतिपूर्ण रहा। हालांकि कुछ मतदान केन्द्रो के बाहर समर्थको के बीच छिटपुट विवाद की खबरें सामने आई है। अल सुबह माकपोल के बाद गुलाबी ठण्ड के असर के बीच 7 बजे से मतदान शुरू हुआ तो मतदाताओं ने उत्साह पूर्वक मतदान किया। कई केन्द्रो पर उम्र दराज मतदाताओं ने भी मतदान केन्द्र पर जाकर अपने परिजनों के साथ वोट किया। जैसे – जैसे समय बढ़ता गया मतदाताओ की संख्या बढ़ती गई।

कुछ मतदान केन्द्रो पर 6 बजे बाद भी मतदान होता रहा जबकी कई मतदान केंद्र पर 6 बजे तक मतदान दल मतदाताओ का इंतजार करती रहा। 2 – 2 घंटे में मतदान का प्रतिशत सामने आया जिसमें पहले दो घंटे में 13.71, दुसरे में 32.09, तीसरे में 50.68 , चौथे में 78.9 प्रतिशत मतदान हुआ। इस प्रकार कुल 84 प्रतिशत के लगभग मतदान हुआ।

मतदान टीम की ढिलाई से मतदाताओ को हुई परेशानी

कई मतदान केंद्रो पर मतदान दल द्वारा तेजी से मतदान प्रक्रिया सम्पन्न कराई गई वही कुछ मतदान केन्द्रो पर मतदान दल द्वारा धीमी प्रक्रिया कराए जाने के चलते मतदाताओ को परेशानी का सामना करना पड़। नगर मतदान केन्द्र क्रमांक 176 व 177 पर काफी धीमे मतदान की गति रही जिससे मतदाता पत्रकारों के समक्ष अपनी परेशानी व्यक्त करते हुए नजर आए। इन केन्द्र पर मतदान की गति धीमी होने की सूचना निर्वाचन अधिकारी व पीठासीन अधिकारी तक भी पहुंची थी।

95 प्लस के मतदाताओं ने भी किया मतदान

मतदान में नव मतदाता, युवा, महिला पुरूषो ने तो मतदान में रूचि दिखाई ही। वृद्धजन व रोगियो ने भी मतदान केन्द्र जाकर मतदान करने में रूचि दिखाई। ग्राम भेंसला (बिरगोदा) में 103 वर्षीय वासुदेव त्रिवेदी ने व नगर में 93 वर्षीय रामगोपाल पांचाल निवासी व्यास कालोनी सहित अन्य उम्रदराज मतदाताओं ने मतदान के लिए जज्बा दिखाया व मतदान किया। भाजपा प्रत्याशी जितेंद्रसिंह पण्डया ने अपने परिवार के साथ मतदान किया वहीं कांग्रेस प्रत्याशी मुरली मोरवाल ने अपनी पत्नी के साथ मतदान किया।

नगर में 80 प्रतिशत मतदान

नगर में मतदान केंद्र क्रमांक 161 से 187 तक क्रमश: 27 मतदान केन्द्र पर 1010, 1081, 896, 677, 771, 610, 651,782, 984,1095, 705, 937, 765, 696, 640, 977, 959, 597, 713, 843, 996, 1021, 778, 753, 603, 1233, 863 मत डाले गये। इस प्रकार नगर में 28 हजार 17 मतदाताओं में से 22 हजार 636 मत डाले गये । जिसका प्रतिशत 80.79 रहा।

Next Post

फाजलपुरा में फर्जी मतदान करने पहुंची महिला को कांग्रेस नेता ने पकड़ा, महिला थाने पहुंची आरोपी

Fri Nov 17 , 2023
भारी हंगामे के बीच महिला ने मनीष पिपाड़ा पर उसे मतदान के लिए लेकर आने का दावा किया उज्जैन, अग्निपथ (राजेश रावत)। उत्तर विधानसभा के फाजलपुरा सरकारी स्कूल में बने मतदान केंद्र पर एक महिला फर्जी मतदान के लिए पहुंची थी। उसी इलाके में रहने वाले एक कांग्रेस नेता ने […]