राष्ट्रीय क्रांतिवीर अवार्ड से विभूषित हुए मालवा के दो रत्न

राष्ट्रीय क्रांतिवीर अवार्ड 2024

उज्जैन, अग्निपथ। 4 अप्रैल गुरुवार की शाम दत्त अखाड़ा शिप्रा तट पर 26वें रामचंद्र रघुवंशी काका जी स्मृति राष्ट्रीय क्रांतिवीर अवार्ड से साहित्य मनीषी व शिक्षाविद् डॉ. भगवती लाल राजपुरोहित एवं द्वितीय रत्न माच गुरु संगीत साधक ओम प्रकाश शर्मा को प्रदान किया गया।

कार्यक्रम का प्रारंभ डॉक्टर अनामिका शर्मा और अमित शर्मा द्वारा देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति देकर किया गया। स्वागत भाषण में डॉ. प्रकाश रघुवंशी ने अवार्ड की स्थापना के आश्रय व उद्देश्य को रेखांकित किया। सभी अतिथियों एवं उपस्थित जन का स्वागत अभिनंदन किया। उपस्थित अतिथि द्वयों द्वारा दीप प्रज्वलित किया गया व काका जी को पुष्पांजलि अर्पित की गई।

विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति अखिलेश पांडेय एवं मध्यप्रदेश शासन के निवृत्तमान अपर मुख्य सचिव, हिन्दी की प्रसिद्ध पत्रिका अक्षरा के प्रधान संपादक मनोज श्रीवास्तव के मुख्य आतिथ्य, कालिदास अकादमी के निर्देशक गोविंद गंधे, भोपाल के वरिष्ठ पत्रकार पंकज पाठक, भोपाल के समाजसेवी सुशांत चटर्जी एवं सामाजिक शोध संस्थान उज्जैन के निर्देशक यतीन्द्र सिंह के विशेष आतिथ्य में मालवा के दो रत्नों पद्मश्री डॉक्टर भगवती लाल राजपुरोहित एवं मालवी माच के विशेषज्ञ पद्मश्री ओमप्रकाश शर्मा को अलंकृत किया गया।

कार्यक्रम की अगली श्रृंखला में अंतरराष्ट्रीय नृत्य कलाकार खुशबू पांचाल के शिष्यों द्वारा मनमोहन गणेश वंदना प्रस्तुत की गई। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की कड़ी में इंजीनियर प्रतिभा रघुवंशी एलजी के दल द्वारा नयनाभिराम शिव स्तुति व अन्य प्रस्तुतियां मंचित की गई।

पश्चात ही सेवाधाम के बच्चों द्वारा प्रसिद्ध नृत्य गुरु रितु शर्मा के निर्देशन में व सुधीर भाई के मार्गदर्शन में मार्मिक प्रस्तुति दी गई। इसकी रचना पंडित ओमप्रकाश शर्मा द्वारा की गई थी। तत्पश्चात उपस्थित अतिथि द्वयों द्वारा अपने मुखारविंद से आशीर्वचन प्रेषित किए। डॉ. शैलेंद्र पाराशर ने काका जी के जीवन दर्शन को आज के युवाओं के सामने अपनी ओजपूर्ण वाणी से जीवित कर दिया और उनके जीवन से प्रेरणा लेने व उनके पुत्र डॉक्टर प्रकाश रघुवंशी  द्वारा पितृ भक्त व उनके प्रति कृतज्ञता के भाव को अपने जीवन में सम्मिलित करने के लिए युवाओं का आह्वान किया।

अतिथियों का स्वागत शोरिन पटेल, नियति पटेल, देवराज रघुवंशी, ओमप्रकाश खत्री, सतीश सामदानी, सोनू गहलोत व समिति के अन्य सदस्यों द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. अनामिका शर्मा ने किया। आभार सुधीर भाई गोयल ने माना।

Next Post

महाकाल मंदिर में अब केएसएस कर्मचारियों को मिला अधूरा वेतन

Fri Apr 5 , 2024
किसी को दो तो किसी को पांच हजार रुपए मिले, थंप इंप्रेशन मशीन की वजह से बने यह हालात उज्जैन, अग्निपथ। श्री महाकालेश्वर मंदिर समिति में आउटसोर्स कंपनी केएसएस के कर्मचारियों को मार्च महीने का वेतन कम मिलने का मामला सामने आया है। कटौती भी जबर्दस्त हुई है। आठ से […]
महाकालेश्वर मंदिर shikhar