रतलाम मंडल की 16 पैसेंजर ट्रेन अनलॉक: उज्जैन से नागदा, रतलाम, इंदौर के लिए  ट्रेन फिर से होंगी शुरू, 9 अगस्त से अनारक्षित टिकट लेकर कर सकेंगे यात्रा

रतलाम/उज्जैन। कोरोना की दूसरी लहर में अनलॉक की गई रतलाम रेल मंडल की 16 पैसेंजर ट्रेनों का संचालन 9 अगस्त से फिर से शुरू किया जा रहा है। इसमें डॉ आंबेडकर नगर – रतलाम-भीलवाड़ा डेमू ट्रेन सहित नागदा,उज्जैन और बिना के लिए जाने वाली पैसेंजर ट्रेन भी शामिल है। इन ट्रेनों में यात्री अनारक्षित टिकट लेकर यात्रा कर सकेंगे। गौरतलब है कि कोरोना की दूसरी लहर में 22 अप्रैल को रेलवे ने रतलाम रेल मंडल की पैसेंजर ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया था जिसके बाद अब करीब 109 दिनों के बाद डेमू ट्रेन सहित अन्य पैसेंजर ट्रेनों का संचालन फिर से शुरू किया जा रहा है।

9 अगस्त से शुरू होने वाली पैसेंजर ट्रेन

  • रतलाम-भीलवाड़ा डेमू 09354
  • डॉ अंबेडकर नगर-रतलाम 09389
  • अंबेडकर नगर-रतलाम 09347
  • इंदौर -उज्जैन 09507
  • नागदा-उज्जैन 09553
  • उज्जैन-नागदा 09554 ट्रेन 9 अगस्त से शुरू की जाएगी।

10 अगस्त से

  • भीलवाड़ा- रतलाम 09346
  • रतलाम-अंबेडकरनगर 09390
  • रतलाम-अंबेडकरनगर 09348
  • उज्जैन-नागदा 09518
  • रतलाम- नागदा 09545
  • नागदा-रतलाम 09546
  • नागदा-बीना 09341 ट्रेन है 10 अगस्त से शुरू होंगी

11 अगस्त से

  • नागदा -उज्जैन 09517
  • बीना- नागदा 09342 ट्रेन 11 अगस्त से शुरू की जाएगी।

Next Post

सड़क हादसे में चार की मौत: भरतपुर से उज्जैन घूमने जा रहे थे, टोंक में डिवाइडर से टकराकर कार कई बार पलटी

Sat Jul 31 , 2021
टोंक। भरतपुर से मध्यप्रदेश के उज्जैन जा रही कार शुक्रवार देर रात टोंक में डिवाइडर से टकरा गई। कार में सवार 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से कार के गेट व अन्य हिस्सों को खींच-खींच […]