21 डम्परों पर पौने दो लाख का जुर्माना

Dewas Dumper jurmana 100222

क्षमता में बदलाव कर ज्यादा माल ढो रहे थे

देवास, अग्निपथ। कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला के निर्देशानुसार खनिज विभाग एवं परिवहन विभाग द्वारा जिले में खनिजो का परिवहन कर रहे वाहनों में अतिरिक्त रूप से स्लैब/पट्टी/रिब लगाया जाकर भार क्षमता में परिवर्तन करने तथा मोटरयान में इस तरह का परिवर्तन करने वाले खनिज वाहनों के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है।

खनिज अधिकारी आरिफ़ खान ने बताया कि खनिज विभाग एवं परिवहन विभाग द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही कर 21 डम्परों में लगे अतिरिक्त पट्टीयो को गैस कट्टर से कटवा कर तथा जेसीबी मशीन के माध्यम से निकलवाया गया और मोटर यान अधिनियम के अंतर्गत रुपये 1 लाख 75 हजार अर्थदंड किया गया। खनिज विभाग और परिवहन विभाग द्वारा जिले में इस प्रकार की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।

कार्यवाही के दौरान परिवहन अधिकारी श्रीमती जया वसावा, खनिज निरीक्षक राजकुमार वराठे, खनिज निरीक्षक रमेश सोलंकी, खनिज विभाग एवं परिवहन विभाग का अमला उपस्थित था।

Next Post

गोवंश और शराब तस्कर पुलिस की गिरफ्त में

Thu Feb 10 , 2022
7 लाख से अधिक का माल किया बरामद बडऩगर, अग्निपथ। इंगोरिया पुलिस ने गोवंश और शराब की तस्करी करते दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी एक लोडिंग बोलेरो में गोवंश और शराब ले जा रहे थे। गोवंश वध के लिए महाराष्ट्र ले जाये जा रहे थे। एसडीओपी रवींद्र […]