10 वर्ष पुराने नीम के पेड़ का ट्रांसप्लांट

पेड़ का ट्रांसप्लांट

नागदा, अग्निपथ। अनंतश्री पौधारोपण समिति द्वारा पर्यावरण हित में कार्य करते हुए शहर में पहली बार किसी पेड़ का ट्रांसप्लांट करवाया । रविवार को समिति द्वारा गांधीग्राम कॉलोनी स्थित 10 वर्ष पुराने नीम के वृक्ष को तीन किमी दूर मुक्तिधाम के बाहर विश्रांति स्थल पर ट्रांसप्लांट करवाया गया। इस दौरान पेड़ को पुरी सुरक्षा के साथ जड़ सहित उखाडक़र लोडिंग वाहन से मुक्तिधाम तक ले जाया गया।

इस मौके पर सी एम अतुल, साधना जैन, भावना रावल, विजय पेडवा, घनश्याम बैरागी, सुरेश कुमार बोडखे, ओमप्रकाश जी राठौर, सुरेश उपाध्याय, अशोक परमार, राजेश गोखले, महेंद्र राठौर, विजय सौलकी, सुंदर लाल, प्रवीण पाल जी, रमेश जी बिहाणिया, बजरंग सिंह चौहान, कन्हैयालाल पहाडिया, भुवनेश्वर जी शर्मा, सत्यनारायण जी, मदन जी बागरानी, अजय श्रीवास्तव, अनिरुद्ध सिंह चौहान, साहिल शर्मा आदि उपस्थित थे।

Next Post

शिक्षक दिवस : उज्जैन मेें शहर के 75 शिक्षकों का सम्मान किया

Mon Sep 5 , 2022
स्मार्ट सिटी कंपनी और नगर निगम का संयुक्तआयोजन उज्जैन, अग्निपथ। पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस यानि शिक्षक दिवस के अवसर पर सोमवार को नगर निगम और स्मार्ट सिटी कंपनी द्वारा शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कालिदास अकादमी के संकुल हाल में हुए इस कार्यक्रम में शहर […]
शिक्षक दिवस उज्जैन