देवास प्राधिकरण ने आरंभ की फ्री-होल्ड योजना

हितग्राही अपने आवंटित प्लॉट -भवन का करा सकते हैं नवीनीकरण

देवास, अग्निपथ। देवास विकास प्राधिकरण के द्वारा क्रियान्वित समस्त योजनाओ के हितग्राहियो के लिए सुविधा प्रदान की गई हैं।
प्राधिकरण सीईओ विशालसिह चौहान ने बताया कि विकास प्राधिकरण अपनी समस्त योजनाओ का फ्री होल्ड करने जा रहा है। जिसमे विकास प्राधिकरण के द्वारा निर्माण की गई कालोनियो मे विकास नगर, आवास नगर, मुखर्जी नगर, तुलजा विहार, न्यू देवास कालोनियो मे रहवासी हितग्राही जिनको विकास प्राधिकरण द्वारा प्लाट आवंटित किये गये हैं, उनको अवसर दिया जा रहा है, जिसमे अपने प्लाट व आवास भवन का नवीनीकरण व फ्री होल्ड करा सकते है। नवीनीकरण फ्री होल्ड कराने पर हितग्राही लीज रेण्ट से मुक्त हो सकते हैं।

इस अवसर का लाभ लेने हेतु विकास प्राधिकरण द्वारा हितग्राहियो के लिए कार्यालय मे ही केम्प लगाया गया है। जिसमे हितग्राही अपने दस्तावेजो के साथ केम्प मे उपस्थित होकर अधिकारियो से सम्पर्क कर नवीनिकरण व फ्री होल्ड योजना का लाभ लेते हुए लीज रेण्ड से मुक्त होवें जिससे आगामी वर्षो मे हितग्राहियो को किसी प्रकार की कोई समस्या उत्पन्न नही होगी इस हेतु विकास प्राधिकरण के द्वारा समस्त हितग्राहियो के लिए फ्री होल्ड योजना आरंभ की गई है तथा उक्त योजनान्तर्गत विकास प्राधिकरण द्वारा नजूल की भूमि पर निर्माण आवास भवन पर केवल एनओसी जारी करेगा।

विकास प्राधिकरण द्वारा समस्त योजना के हितग्राहियो से अपील की जा रही है कि उनकी सुविधा के लिए फ्री होल्ड योजना आरंभ है हितग्राही अपने समस्त दस्तावेजो के साथ शासकीय अवकाश के दिनो को छोडकर कार्यालयीन समय मे प्राधिकरण कार्यालय मे संबंधित अधिकारियो से सम्पर्क कर योजना का लाभ ले सकते है।

Next Post

किसान की मौत हादसा या साजिश : मोबाईल की बैटरी मिली, हत्या की संभावना

Thu Mar 2 , 2023
शंका परिचितों पर; एफएसएल व पीएम रिपोर्ट से सामने आ सकता है सच उज्जैन,अग्निपथ। बडऩगर में तीन दिन पहले हुई किसान की वीभत्स तरीके से हुई मौत की गुत्थी उलझती नजर आ रही है। वजह घटना स्थल से दुर्घटनाग्रस्त मोबाईल की बैटरी लिकेज हालत में मिलना है। अब पुलिस को […]