उत्कृष्ट कार्यों के लिए पत्रकार जीतेश सिंह का सम्मान

उज्जैन, अग्निपथ। सोसायटी फॉर प्रेस क्लब उज्जैन के सफलतापूर्वक 12 वर्ष पूर्ण होने एवं कल के आयोजन को लेकर समिति के सदस्य सोसायटी फार प्रेस क्लब के पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी साथियों के साथ शहर में बेहतर काम करने वाले मीडियाकर्मियों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में दैनिक अग्निपथ के अपराध संवाददाता जीतेशसिंह टक्कू का सम्मान किया गया।

आचार्य नर्मदा शंकर महाराज का महामंडलेश्वर पद पर हुआ पट्टाभिषेक

उज्जैन, अग्निपथ। पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी में महामंडलेश्वर पट्टाभिषेक समारोह आयोजित किया गया। पट्टाभिषेक के बाद आचार्य नर्मदा शंकर महाराज श्रीश्री 1008 महामंडलेश्वर नर्मदाशंकर पुरीजी महाराज हुए।

निरंजनी आखाड़ा के सचिव श्रीमहंत रामरतन गिरीजी महाराज ने बताया कि अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्री श्री 108 श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज के सानिध्य में महामंडलेश्वर मंदाकिनी पुरीजी कि प्रेरणा से आचार्य नर्मदा शंकर महाराज प्रख्यात कथावाचक पुष्पकरवाले का महामंडलेश्वर पद पर पट्टाभिषेक किया गया। महामंडलेश्वर सुमनन्नद गिरी जी की अध्यक्षता में हुए पट्टाभिषेक में आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरीजी महाराज एवं श्रीमहंत रामरतन गिरीजी महाराज का सानिध्य प्राप्त हुआ।

चैत्र माह शुक्ल पक्ष दशमी तिथि शुक्रवार 31 मार्च को श्री नागचंद्रेश्वर धाम आश्रम सांदीपनी आश्रम के सामने उक्त समारोह में बड़ी संख्या में संत, महंत मौजूद रहे। अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रविन्द्रपुरी महाराज के साथ ही अन्य महामंडलेश्वर, महंतों ने इस दौरान संतों की सेवा के लिए ममामि देवी नर्मदे के प्रदेश सहसंयोजक एवं किसान नेता केशरसिंह पटेल का सम्मान कर आशीर्वाद दिया।

ज्योतिषाचार्य मनोज तिवारी के आचार्यत्व में मंत्रोच्चार के साथ पट्टाभिषेक कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस अवसर पर तोलाराम वसूली पटेल, किसान नेता केशर सिंह पटेल, जीवनसिंह पटेल आरटीओ, दशरथ आंजना खुसराखेड़ी, ओम आंजना भैसोदा, धूलसिंह पटेल सर, अश्विनी चोधरी हरिद्वार, राजेश आंजना बिहारिया, सुरेंद्र सांखला, अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्र्रीय अध्यक्ष गोपाल शरण गर्ग आदि मौजूद रहे।

Next Post

सडक़ हादसे में जान गंवाने वाले युवक के परिवार को निजी खर्च से मकान बनाकर देंगे कांग्रेस नेता

Fri Mar 31 , 2023
कांग्रेस नेता बोले- बेटे की इच्छा होगी तो उसकी आगे की पढ़ाई का खर्च भी वे उठाएंगे नागदा, अग्निपथ। करीब डेढ़ महीना पहले आरक्षण के समर्थन में भोपाल में आयोजित सामाजिक न्याया यात्रा से लौटते समय गांव हताई के ग्रामीणों से भरी जीप देवास के पास पलटी खा गई थी। […]