गिनीज बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड में नागदा के तीन कलाकार के नाम दर्ज

नागदा , अग्निपथ। तानसेन समारोह के अंतर्गत संगीत नगरी ग्वालियर में 25 दिसंबर को आयोजित ताल दरबार में संपूर्ण भारतवर्ष के 50 से अधिक नगरों से पधारे चुनिंदा 1282 श्रेष्ठ तबला वादकों ने एक साथ 12 मिनट तक वंदे मातरम की धुन पर कायदे, पलटे व जुगलबंदी प्रस्तुत कर विश्व के सबसे बड़े तबला समूह का गिनीज बुक आफ वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया।

उपरोक्त विश्व स्तरीय संगीत समारोह में नागदा नगर के भी तीन प्रतिभाशाली तबला वादकों ने सहभागिता कर अपने नगर का नाम गौरवांवित किया है। शहर की अग्रणी शैक्षणिक संस्था आदित्य बिरला सीनियर सेकेंडरी स्कूल की प्राचार्या लेफ्टिनेंट शिखा मनोज सक्सेना ने जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि विद्यालय के वरिष्ठ संगीत शिक्षक एवं विक्रमादित्य संगीत अलंकरण सहित अनेक प्रादेशिक व राष्ट्रीय सम्मान प्राप्त पंडित माधव तिवारी के उत्कृष्ट मार्गदर्शन में विद्यालय में दो सुयोग्य विद्यार्थी आर्यवीर रघुवंशी एवं निखार पोरवाल तथा एक पूर्व छात्र साहिल चावला तथा उज्जैन निवासी प्रसन्न त्रिपाठी, पार्थ प्रसाद एवम् रक्षित श्रीवास्तव ने सुमधुर तबला वादन कर यह सुयश अर्जित किया है विद्यालय परिवार ने इन नवोदित कलाकारों व गुरु पं.माधव जी की इस महत्वपूर्ण अंतरराष्ट्रीय उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त किया।

लायंस क्लब नागदा द्वारा झोन सोश्यो व पूर्व अध्यक्ष सम्मान

नागदा, अग्निपथ। लायंस क्लब द्वारा झोन सोश्यो व पूर्व अध्यक्ष सम्मान समारोहपूर्वक किया। कार्यकम के सहसंयोजक विरेन्द्र काटियार के अनुसार झोन चेयरपर्सन कमलेश जायसवाल द्वारा लायन्स क्लब नागदा, लायन्स क्लब खाचरौद, लायन्स क्लब खाचरौद श्री साई के पदाधिकारी एवम् क्लब को इस वर्ष किये गये सेवा कार्य के लिए सम्मानित किया। क्लब सचिव राजेश इन्द्र ने बताया कि आयोजन की अध्यक्षता लायन प्रमोद जैन ने की । अतिथि के रूप में क्षेत्र के विधायक डॉ. तेजबहादुरसिंहचौहान, बिरला ग्राम थाना एसआई योगिता उपाध्याय, पंकज मारू मंचासिन रहे।

क्लब द्वारा पूर्व अध्यक्ष गोविन्द मोहता, डॉ. एसआर चावला, गुलजारीलाल त्रिवेदी, डॉ. अनिल दूबे, सुशील ओझा, अरविन्द नाहर, हरिश तिवारी, रवि शर्मा, कमलेश जायसवाल को सम्मानित किया गया। अतिथियो का स्वागत एनके मिश्रा, श्याम भरावा, मनोज सोनी, डॉ. प्रदीप शर्मा, पवन गुप्ता, प्रीति जायसवाल, सविता दूबे ने किया। संचालन आरके यादव व शिल्पा गुप्ता ने किया व आभार संयोजक बद्रीलाल पोरवाल ने माना। इस अवसर पर एसएस शर्मा, डॉ. सुनील चौधरी, अमित दूबे, हार्षित पोरवाल, सुरेश पंजाबी, मुकेश मोहता, मनीष अग्रवाल, अनिल प्रजापत, मुकेश विश्वकर्मा, सतिश बजाज, अजय पोरवाल, विनयराज शर्मा, राकेश डाबी आदि सदस्य ने उपस्थित रहे।

नि:शुल्क रेडियम पट्टी लगाने की मुहिम

नागदा, अग्निपथ। सडक़ दुर्घटनाओं का ग्राफ रोकने के लिए कृषि उपज मंडी ने बुधवार से नि:शुल्क रेडियम पट्टी लगाने की मुहिम शुरु की। शुभारंभ अवसर मंडी के भार साधक अधिकारी एसडीएम सत्यनारायण सोनी ने अतिथि के रुप में शिकरत की। मंडी सचिव मनोज ख्ंिाची के अनुसार मंडी में सप्ताहभर जागरुकता अभियान चलाया जाएगा, जिसमें ट्रेक्टर ट्रालिया पर रेडियम पट्टी लगाने के साथ नियमित से रुप मुनादी कराई जाएगी, ताकि किसान रात्रि के समय ट्रेक्टर ट्रालियों को मुख्य मार्ग पर खड़े नहीं करे और यातायात नियमों का पालन करने में सहयोग करे। इस अवसर पर प्रांगण प्रभारी गोपाल कृष्ण कालरा, रायसिंह गुर्जर, नागेंद्रसिंह राठौर, योगेश राठौर, अशोक शर्मा, विजय बागरानी आदि मौजूद रहे।

सरस्वती शिशु मंदिर में पूर्व छात्र सम्मेलन

नागदा, अग्निपथ। सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में सोमवार की सायं को पूर्व छात्र सम्मेलन का आयोजन हुआ। जिसमें मुख्य वक्ता विष्णु नारोलिया प्रांतीय पूर्व छात्र संयोजक एवं केशव विद्यापीठ आवासीय विद्यालय इन्दौर के महाप्रबंधक ने पूर्व छात्र सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि पूर्व छात्र विद्या भारती की धरोहर हैं। विशाल बहल सह सेवा प्रमुख विभाग उज्जैन ने गुरु गोविंद सिंह जी के चारों पुत्रो की वीरता का वर्णन सबके सामने रखा। इस अवसर पर पूर्व छात्रों ने अपने-अपने अनुभव को साझा किया। कार्यक्रम में महेन्द्र चंदेल तकनीकी शिक्षा व अटल टिकटिंग लेब प्रांतीय संयोजक,विद्यालय समिति के अध्यक्ष अशोक गुर्जर, उपाध्यक्ष राजेन्द्र कांठेड़, व्यवस्थापक गिरधारीसिंह शेखावत, सदस्य जितेन्द्र कुशवाह, प्राचार्य अरुण कुमार शर्मा, श्वेता त्रिवेदी, विद्यालय के पूर्व छात्र संयोजक योगेश राठौर सहित समस्त आचार्य परिवार तथा 111 पूर्व छात्र की उपस्थिति रही।

Next Post

मामा के घर रहने वाली भांजी को लगा करंट, मौत

Wed Dec 27 , 2023
उज्जैन, अग्निपथ। कुछ सालों से मामा के घर रहने वाली भांजी को बुधवार दोपहर करंट लग गया। परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की है। घट्टिया थाना क्षेत्र के ग्राम पानबिहार में रहने वाली घनाबाई पिता कचरूलाल (15) कुछ […]
current death