उज्जैन विक्रम व्यापार मेले का समापन : रिकार्ड तोड़ 23267 वाहन बिके, पहले ही वर्ष सफलता के नए आयाम स्थापित किए

1200 करोड़ रुपए का वाहन मेला, 112 करोड़ की टैक्स में छूट मिली

उज्जैन, अग्निपथ। उज्जैन विक्रम व्यापार मेले का आयोजन ने रिकॉर्ड सफलता हासिल की है। 9 अप्रैल की दोपहर तक कुल 23267 वाहनों का विक्रय हुआ जिससे क्रेता और विक्रेता के मध्य 1200 करोड़ से अधिक का व्यापार हुआ हैं। 8 अप्रैल तक मेले में कुल 21596 वाहनों पर 112 करोड़ 32 लाख 31 हजार 654 रुपये के टैक्स की छूट मिली है। दशहरा मैदान में 9 अप्रैल को उज्जैनी विक्रम व्यापार मेले का समापन किया गया।

आरटीओ संतोष मालवीय ने बताया कि अभी 2000 से अधिक वाहनों का लगभग 15 करोड़ राजस्व आना शेष हैं। जिससे टैक्स छूट की राशि बढक़र 125 करोड़ से अधिक होगी। अभी तक आयोजित होने वाले सभी व्यापार मेलों में सबसे ज्यादा है। प्रथम बार आयोजित उज्जैन व्यापार मेला में व्यापार में एक रिकॉर्ड सेट किया है। वहीं ग्वालियर व्यापार मेले से तुलना की जाएं तो ग्वालियर मेले में वाहन टैक्स पर छूट का आंकड़ा 101.58 करोड़ रुपए रहा हैं। जिससे 25त्न अधिक छूट / राजस्व उज्जैन विक्रम व्यापार मेले में प्राप्त हुआ है।

उल्लेखनीय है कि आमजन टैक्स में मिली छूट का जमकर लाभ उठाया है। विक्रम व्यापार मेले में वाहनों की काफी संख्या में बिक्री हुई है। उज्जैन में आयोजित विक्रम व्यापार मेले को आम जनता का काफी अच्छा प्रतिसाद मिला है। कलेक्टर नीरज कुमार सिंह के निर्देशन एवं नोडल जिला पंचायत सीईओ मृणाल मीना के मार्गदर्शन में व्यापार मेले का सफल आयोजन किया गया।

जिला पंचायत सीईओ मृणाल मीना और आयुक्त नगर निगम आशीष पाठक ने मेले में सहभागिता करने वाले व्यापारियों और आयोजन में सक्रिय भूमिका निभाने वाले कर्मचारियों को प्रशंसा प्रमाण पत्र दिए गए। समापन कार्यक्रम में बैंकर्स जिम एसबीआई और सीबीआई के प्रतिनिधियों को प्रमाण पत्र दिया गया। उल्लेखनीय है कि 8 अप्रैल तक विक्रम व्यापार मेले में 15653 मोटर कार, 4942 मोटर साइकल/स्कूटर एक अडॉप्टेड व्हीकल, एक स्कूल बस, दो ई-रिक्शा, 702 गुड्स कैरियर, 18 मैक्सीकेब, 2 मोपेड, 222 मोटर केब,  32 ओम्नी बस (निजी उपयोग), 5 गुड्स कैरियर (तीनपहिया) और 15 तीनपहिया पैसेंजर वाहनों की बिक्री हो चुकी है।

कांग्रेस के नकारात्मकता के कारण ही उसका पतन हुआ -विधायक कालूहेड़ा

उज्जैन, अग्निपथ। कांग्रेस के नकारात्मकता के कारण ही उसका पतन हुआ और आने वाले चुनाव में भी उसका हर्ष इससे भी भयंकर होगा।

यह विचार भारतीय जनता पार्टी कार्यालय लोक शक्ति भवन पर आयोजित उज्जैन उत्तर विधानसभा प्रबंध समिति की बैठक को संबोधित करते हुए विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा ने व्यक्त किये। बैठक को संबोधित करते हुए निगम सभापति श्रीमती कलावती यादव ने कहा कि हम सब का ध्येय है भारत को परम वैभव पर पहुंचाना। बैठक में जिला महामंत्री संजय अग्रवाल, ओम जैन, विजय अग्रवाल, सुरेन्द्र सांखला , विक्रम गोंदिया, ओम अग्रवाल, साधना सेठी, रेखा औरा, सुभाष डोडिया, दिन जाटवा, राकेश पांड्या, विनिता शर्मा, भारती गुप्ता, सोनल जोशी, भारती वर्माज़ राम सांखला सहित अनेक कार्यकर्ताओं उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन उज्जैन उत्तर विधानसभा संयोजक जगदीश पांचाल ने किया एवं आभार महामंत्री सत्यनारायण खोइवाल ने माना।

Next Post

परिवार, राष्ट्र व समाज में उपयोग होना चाहिए शिक्षा का-राज्यपाल

Tue Apr 9 , 2024
विक्रम विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में राज्यपाल ने उपाधि व गोल्ड मेडल प्रदान किए उज्जैन, अग्निपथ। विक्रम विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में विद्यार्थियों को उपाधि प्रदान करते हुए राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने उपस्थित बच्चों सीख देते हुए कहा कि आज पढ़ाई पूरी होने के बाद अब अपने माता-पिता को कभी […]