भाजपा की नामांकन रैली 22 को मुख्यमंत्री यादव होंगे शामिल

लोकसभा चुनाव को लेकर दक्षिण विधानसभा के पंचमरमेश्वर व त्रिदेव की बैठक सम्पन्न

उज्जैन, अग्निपथ। भाजपा कार्यालय लोकशक्ति भवन पर लोकसभा चुनाव को लेकर उज्जैन दक्षिण विधानसभा की पंच परमेश्वर व त्रिदेव सहित कार्यकर्ताओं की बैठक सम्पन्न हुई । बैठक को लोकसभा संयोजक तेजबहादुर सिंह ने संबोधित किया।

उन्होंने कहा हम सभी कार्यकर्ताओं को पूरी ताकत के साथ प्रत्येक बूथ को पिछली बार से 370 से अधिक मतों से जीतना है। आज हम सब बैठक में यह संकल्प लेकर जाएंगे। आगामी 22 अप्रैल को प्रात: 10 बजे से अनिल फिरोजिया की नामांकन रैली निकलेगी जिसमे मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव भी शामिल होंगे। लोकसभा प्रभारी सुदर्शन गुप्ता ने कहा मतदाताओं के बीच में जाकर मोदी जी की राम राम कहना है ।

बैठक को नगर अध्यक्ष विवेक जोशी, विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, महापौर मुकेश टटवाल, निगम सभापति ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर विधानसभा संयोजक संजय अग्रवाल, रवि सोलंकी, ओम जैन, रूप पमनानी, प्रभुलाल जाटवा, लोकसभा विस्तारक अमरदीप सिंह, सत्यनारायण खोईवाल, मीडिया प्रभारी दिनेश जाटवा, मंडल अध्यक्ष, पंचमरमेश्वर, त्रिदेव सहित कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित थे । बैठक का संचालन संजय अग्रवाल ने किया।

वार्ड-12 से जनसंपर्क शुरू किया विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा ने

उज्जैन उत्तर के विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा द्वारा जनसंपर्क का आगाज कार्तिक चौक मंडल के वार्ड क्र. 12 से किया गया । मीडिया प्रभारी दिनेश जाटवा के अनुसार विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा व कार्यकर्ताओं ने वार्ड वासियों को केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की उपलब्धियां बताईं। भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा अबकी बार 400 पार, फिर एक बार नरेंद्र मोदी सरकार के नारे लगाए।

जनसंपर्क के पूर्व शाम 5 बजे विधायक अनिल जैन कालू हेड़ा एवं विधानसभा संयोजक जगदीश पांचाल तथा मंडल अध्यक्ष हेमंत वर्मा ने गांधी गेट स्थित भगवान गणेश के मंदिर में पूजन किया और इसके बाद वार्ड 12 में जनसंपर्क की शुरुआत की। जनसंपर्क दानी गेट से प्रारंभ होकर वीर दुर्गादास मार्ग , बिलौटीपुरा बिलेश्वर महादेव, साहू किराना, कालका माता मंदिर, शिप्रापुरा, रणजीत नगर, सिवरेज फॉर्म, सदावल, मुरलीपुरा, अयोध्या बस्ती से पाल होते हुए मोहनपुरा में सम्पन्न हुआ ।

Next Post

जैन ध्वज फहराकर हुई दिगंबर जैन महिला परिषद अवंति की शपथ विधि

Fri Apr 12 , 2024
वर्ष भर उत्कृष्ट कार्य करने वालों के साथ पूर्व अध्यक्षों का किया सम्मान उज्जैन, अग्निपथ। महिला परिषद भारत देश में फैली परिषदों की समस्त शाखाओं में सर्वाधिक सदस्य एवं सर्वाधिक गतिविधि करने वाली संस्था बन गई है। वर्ष 2006 के स्थापना दिवस से आज तक सर्वश्रेष्ठ गतिविधियां करते हुए अपना […]