कांग्रेस ने निकाय चुनावों को लेकर बनाई जिला समन्वय समिति

02
रायशुमारी और टिकट फाइनल करने में रहेगी समिति की मुख्य भूमिका

धार, अग्निपथ। शहर में कांग्रेस नगर पालिका चुनावों को काफी सक्रिय नजर आ रही है। बैठकों से लेकर रायशुमारी और घर-घर जाकर लोगों से संपर्क करने की रणनीति पर काम करने के लिए दावेदारों को कहा गया है। इसके साथ ही प्रदेश स्तर से भी चुनावी तैयारियों को लेकर पूरा किया जा रहा है। प्रदेश कांग्रेस की तरफ से रायशुमारी और पार्षद के मजबूत दावेदारों के टिकट तय करने के लिए जिला स्तरीय समन्वय समिति की घोषणा कर दी गई है।

यह समिति कांग्रेस उपाध्यक्ष चंद्रप्रभाष शेखर द्वारा नियुक्त की गई है। इसमें समिति अध्यक्ष कांग्रेस जिलाध्यक्ष बालमुकुंदसिंह गौतम को बनाया गया है। जबकि जिला प्रभारी निर्मल मेहता, सह प्रभारी अमन बजाज, राजेश चौधरी, सतीश जायसवाल, विधायक प्रताप ग्रेवाल, उमंग सिंघार, सुरेंद्रसिंह बघेल, हीरा अलावा, पांचीलाल मेड़ा को शामिल किया गया है।

इनके अलावा पूर्व सांसद गजेंद्रसिंह राजूखेड़ी, महिला नेत्री प्रभासिंह गौतम, कमलसिंह पटेल, पूर्व विधायक सुरेंद्रसिंह नीमखेड़ा, मुजीब कुरैशी को भी समिति में शामिल किया है। वहीं मोर्चा प्रमुखों को भी समिति में स्थान दिया है। इनमें सेवादल जिलाध्यक्ष श्याम अग्निहोत्री, युकां जिलाध्यक्ष करीम कुरैशी, एनएसयूआई अयाज खान, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष विजेता त्रिवेदी व पदमा निनामा शामिल है।

9 निकायों में है चुनाव

जिले में नगरीय निकायों के चुनाव 9 स्थानों पर होना है। कुल 11 में से 9 निकायों का कार्यकाल पूरा होने आया है। इनमें नगर पालिका धार, पीथमपुर और मनावर के अलावा नगर परिषद राजगढ़, सरदारपुर, कुक्षी, डही, धामनोद व धरमपुरी शामिल है। जबकि बदनावर-मांडू में हाल ही में चुनाव हुए है।

Next Post

महाकालेश्वर मंदिर में आज से ‘मोबाइल’ प्रतिबंधित

Mon Dec 19 , 2022
श्रद्धालु हाईटेक क्लॉक रूम में रखेंगे अपने मोबाइल, क्यूआर कोड टोकन के साथ श्रद्धालुओं और मोबाइल का फोटो लेगा कैमरा उज्जैन, अग्निपथ। महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर में कई बार सेल्फी और रील्स बनाने को लेकर हुए विवाद के बाद अब परिसर में आज 20 दिसंबर से मोबाइल पर पाबंदी लागू कर […]